×

अखिलेश यादव और राहुल गांधी में ज्यादा फर्क नहीं, बजट सत्र के दौरान विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी

CM Yogi Adityanath : यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा राहुल गांधी (Rahul Gandhi और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 31 May 2022 3:07 PM IST (Updated on: 31 May 2022 3:27 PM IST)
Chief Minister Yogi Adityanath
X

Chief Minister Yogi Adityanath (Image Credit : Social Media)

CM Yogi in UP Vidhan Sabha: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर चुटकी ली। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उस कहानी को लेकर अखिलेश यादव की चुटकी ली जिसमें अखिलेश यादव ने बताया था कि एक बच्चे ने अखिलेश यादव को राहुल गांधी बता डाला था। मंगलवार को यूपी विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में बजट पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा इन दोनों में कोई ज्यादा फर्क नहीं। जिस तरह राहुल गांधी देश से बाहर जाकर देश की बुराई करते हैं, उसी तरह अखिलेश यादव यूपी के बाहर जाकर यूपी की बुराई करते हैं। बता दें अखिलेश यादव को राहुल गांधी बताने वाला किस्सा अखिलेश यादव ने खुद बीते दिन विधानसभा में सुनाया था।

क्या है पूरा मामला?

यूपी विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नीति आयोग के सुचालक में चौथे स्थान पर चला गया है। इस दौरान अखिलेश ने कहा "जब मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो ज्यादातर स्कूलों में जाया करता था। मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैं एक प्राइमरी स्कूल में गया, मैं प्राइमरी स्कूलों को हमेशा से जानता हूं। जब स्कूल में मैंने एक बच्चे से अपने बारे में पूछा तो उसने कहा, हां मैं आपको पहचान रहा हूं। मैंने पूछा मैं कौन हूं? तो बच्चे ने पलट कर जवाब दिया कि आप राहुल गांधी हैं।" अखिलेश यादव द्वारा यह किस्सा सुनाए जाने के तुरंत बाद सदन में मौजूद सभी हंसने लगे खुद मुख्यमंत्री भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए। यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने अपनी भी गलती मानी उन्होंने कहा मैं अपनी कमी भी जानता हूं।

अखिलेश यादव के किस्से पर सीएम योगी ने क्या कहा?

सोमवार को बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चे का किस्सा सुनाएं जाने को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में जवाब दिया। बजट सत्र के चर्चा के दौरान सीएम ने कहा "नेता प्रतिपक्ष ने कल कहा था कि वह अपने समय में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का दौरा किया करते थे इस दौरान उन्होंने एक बच्चे से अपने पहचान के बारे में पूछा था तो बच्चे ने उन्हें राहुल गांधी कहा था। असल में बच्चे भोले भाले होते हैं, मगर वह मन के बड़े ही सच्चे होते हैं। उस वक्त उस बच्चे ने जो कुछ भी बोला वह बहुत सोच समझकर बोला, क्योंकि इन दोनों लोगों में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। राहुल गांधी जी देश के बाहर जाकर देश की बुराई किया करते हैं और नेता प्रतिपक्ष प्रदेश से बाहर जाकर उत्तर प्रदेश की बुराई किया करते हैं।"

बजट पर योगी ने क्या कहा

बजट पर प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए नेता सदन ने कहा कि आज कुल जीएसडीपी आज 21 लाख करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। बैंकों के सीडी रेशियो में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। कॉमन मैन अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी हो रहा है। पहले बजट का 8% हम लोग पुराने ऋणों के देय में खर्च करते थे। अब यह 7.6% रह गई है। इस दौरान हमने प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने में सफलता पाई है। औद्योगिक विकास को एक नई गति दी है।

उन्होंने कहा कि2012-17 के बीच कुल 5.20 लाख करोड़ का ऋण वितरित हो सका था, हमारे 05 सालों में 9 लाख 52 हजार करोड़ का ऋण वितरण किया। बैंकों के व्यवसाय बढ़ा है। लोगों को सुविधा मिली है।

उन्होंने कहा किउत्तर प्रदेश का बजट प्रबंधन महत्वपूर्ण है। कोरोना की चुनौतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर के अभूतपूर्व कार्यों, लोककल्याण की अनेक योजनाओं के बाद भी हमने एफआरबीएम को तय सीमा 4.5% के सापेक्ष स्वयं को 3.96% तक ही रखा है। यह हमारा कुशल वित्तीय प्रबंधन है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारी सरकार का 6वां बजट था। नेता प्रतिपक्ष को हमारे लोक कल्याण संकल्प पत्र की बातें याद आ रही थीं। यजी अच्छी बात है कि उन्होंने हमारे लोककल्याण संकल्प पत्र को पढ़ा।

योगी ने कहा कि हम लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व एक लोक कल्याण पत्र जारी किया था। इस संकल्प पत्र में कुल 130 घोषणाएं थीं, जिसमें 97 संकल्पों को हम लोगों ने अपने इस पहले ही बजट में स्थान दिया है। इसके लिए ₹54,883 करोड़ का प्रावधान किया गया है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story