TRENDING TAGS :
रामलीला देखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, थामा तीर-कमान, देखें तस्वीरें
लखनऊ: मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात लखनऊ की ऐतिहासिक रामलीला देखने ऐशबाग पहुंचे । सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे । रामलीला के मंचन के दौरान सीएम ने तीर-कमान भी थामा ।
यह भी पढ़ें...योगी राज में गड्ढे भरने के नाम पर हुई जमकर हेराफेरी, करोड़ों डकार गए अधिकारी
ऐशबाग की रामलीला काफी मशहूर है हर वर्ष यहाँ सूबे के मुख्यमंत्री रामलीला देखने आया करते है । पिछले साल रावन दहन के दिन पीएम मोदी शामिल हुए थे ।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम हम सब को शक्ति प्रदान करें कि हम देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद, अत्याचार किसी भी प्रकार की अराजकता और भ्रष्टाचार का बखूबी मुकाबला करें। रामायण पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है, ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति हमारी सनातन आस्था का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें...CM योगी ने की गोरखनाथ मठ में कलश स्थापना, देखें तस्वीरें
उन्होंने कहा कि जब विदेशी आक्रांताओं से मध्य काल आतंकित था, उस वक्त गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की। रामलीला का गांव-गांव में मंचन किया गया। आस्था से देश को कैसे जागृत किया गया, ये उत्तर भारत में मंचन होने वाली रामलीलाओं केउदाहरण से देखा जा सकता है। इसका श्रेय संत तुलसीदास को जाता है।