Gorakhpur News: सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, करोडों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

Gorakhpur News: सीएम योगी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ, रविवार को चार चार लेन वाले राजमार्गों के भूमिपूजन में भाग लेंगे और सोमवार को उनका शिलान्यास करेंगे।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 12 March 2023 5:59 AM GMT
Gorakhpur News
X

CM Yogi (Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आयेंगे। सीएम योगी गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले भाजपा के बशारतपुर स्थित शक्ति केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जिले के कौड़ीराम कस्बे के जीडी इंटर कॉलेज में दो सप्ताह चलने वाले सांसद खेल महाकुंभ में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी प्रेरित करेंगे। महाकुंभ के समापन समारोह में वह विजेताओं को सम्मानित करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। खेल महाकुंभ का आयोजन बीजेपी सांसद कमलेश पासवान द्वारा किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ, रविवार को चार चार लेन वाले राजमार्गों के भूमिपूजन में भाग लेंगे और सोमवार को उनका शिलान्यास करेंगे। सीएम इस दौरान गोरखपुर में आज ही गीडा के सेक्टर 23 में इंटीग्रेडल स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट के उद्घाटन के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर आएंगे। यहीं पर वह रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम योगी जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं

सीएम योगी रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह सीएम योगी हमेशा की तरह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। तत्पश्चात सीएम महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कई परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी गोरखपुर से महोबा के लिए रवाना हो जाएंगे।

4 फोरलेन सड़कों का करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बक्शीपुर स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर्यटन विकास के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ करीब 5700 करोड़ रुपये लागत की चार फोरलेन सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में जंगल कौड़िया-सोनौली, जंगल कौड़िया-जगदीशपुर (गोरखपुर रिंग रोड बाईपास), रामजानकी मार्ग, महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी फोरलेन सड़क की आधारशिला रखी जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story