×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंत्री दारा सिंह की योगी ने की मंच पर खिंचाई, कहा- 'जू' में दर्शकों की संख्या काफी कम

priyankajoshi
Published on: 7 Oct 2017 5:50 PM IST
मंत्री दारा सिंह की योगी ने की मंच पर खिंचाई, कहा- जू में दर्शकों की संख्या काफी कम
X
CM योगी बोले- अब पुलिस गुंडों के पीछे भागती है, पुलिस के पीछे गुंडे नहीं भागते

लखनऊ: वन्य प्राणि सप्ताह के समापन भाषण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह की मंच से ही खूब खिंचाई की। उन्होंने कहा कि लखनऊ 'जू' में साल भर में 12 से 14 लाख दर्शक आते हैं। यह संख्या राजधानी के चिड़ियाघर के लिहाज से काफी कम है।

वन्य जीवों के फोटो परिचय के तौर पर संकलित जिस पुस्तिका का सीएम योगी ने विमोचन किया। उन्होंने उस पर भी विभाग के मंत्री और अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि इस पुस्तिका को बनाने में कितना पैसा खर्च किया गया। उसके बाद यह पुस्तिका आप अपने पास ही रख लेंगे।

क्या कहा सीएम ने?

सीएम योगी ने कहा पर यदि इसे काफी टेबल बुक के रूप में संकलित कर सरकारी विभागों या फिर ऐसे केंद्रों पर भेजा जाए। जहां आने वाले पर्यटक लखनऊ 'जू' के बारे में जान सकें तो इससे भी 'जू' में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और चिड़ियाघर का व्यवसाय भी बढ़ेगा।

बच्चों को भी हो जानकारी

सीएम योगी ने कहा कि विकास का मतलब सिर्फ कंक्रीट का जंगल खड़ा करना नहीं होना चाहिए। हम पर्यावरण पारिस्थतिकीय का ध्यान रखते हुए विकास को आगे बढ़ाएं। मनुष्य विकास की प्रक्रिया में पहले मत्स्य अवतार से शुरू होकर श्रीराम का अवतार इस धरती पर होता है। अरण्य के साथ भारतीय मनीषा का समन्वय है। यदि हम पर्यावरण से दूर होंगे तो प्राकृतिक आपदाओं को झेलना होगा। जिस क्षेत्र में प्राणि उदयान हों, वहां के छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार जरूर प्राणि उदयान ले जाना चाहिए ताकि बच्चों को इसकी जानकारी हो।

कंसलटेंट रखकर प्रस्ताव बनाएं

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इको टूरिज्म की अपार संभावनाए हैं। विभाग इसके लिए एक कंसलटेंट नियुक्त कर प्रस्ताव बनाए और यूपी में इको टूरिज्म को आगे बढ़ाए। योगी ने कहा कि कोई वन्य प्राणी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। जब तक उसको खतरा न हो। जब मनुष्य स्वयं प्रकृति के लिए खतरा पैदा कर दे तो उस पर खतरा आ जाएगा।

भाषणों की गड़गड़ाहट से गूंजा साइलेंस जोन

चिड़ियाघर साइलेंस जोन कहा जाता है। यहां हार्न बजाने की भी मनाही होती है। लेकिन नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उदयान के बारादरी लॉन में आयोजित कार्यक्रम में लाउडस्पीकर की फ्रीक्वेंसी काफी तेज थी। लाउडस्पीकर की आवाज पूरे 'जू' में गूंज रही थी। वह भी तब जब सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। पर इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story