×

Hapur: 26 अगस्त को हापुड़ दौरे पर रहेंगे सीएम, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

CM Yogi in Hapur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अगस्त को हापुड़ जिले के दौरे में रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 25 Aug 2022 4:50 PM IST
Hapur News
X

सीएम योगी के दौरे की तैयारियां होती हुई। 

Hapur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 26 अगस्त को हापुड़ जिले के दौरे में रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले हापुड़ में प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से जिला में पुलिस अलर्ट (Police Alert) रहेगी। पुलिस-प्रशासन में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

छह अन्य जिलों से फोर्स की मांग

आस-पास के छह अन्य जिलों से फोर्स की मांग की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी, कमांडो और पीएसी के जवान, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वायड के अलावा खुफिया विभाग की टीम भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

एसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इस संबंध में एसपी ने सभी संबंधित ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 26 अगस्त को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के प्रस्तावित दौरे के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में कमी न रह जाए। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियों में ने जुटे हैं। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक पुलिस की अभेद सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है।

सीएम योगी के मद्देनजर दूसरे जिलों से 6 एएसपी, 12 सीओ, 46 निरीक्षक, 198 उपनिरीक्षक, 200 हेड कांस्टेबल, 535 कांस्टेबल, 95 यातायात पुलिस और छह कंपनी पीएसी की मांग की गई है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story