TRENDING TAGS :
CM योगी ने कहा- जिले के शत-प्रतिशत घरों तक पहुंचाना है बिजली
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (11 अक्टूबर) को सोनभद्र में अनपरा थर्मल पावर स्टेशन का निरिक्षण किया। अनपरा परियोजना का दौरा करने के बाद परियोजना से प्रभावित होने वाले उत्पादन को लेकर योगी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का ग्रुप इंश्योरेंस जरूर किया जाएगा, जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सके।
ये भी पढ़ें... PM मोदी की राह पर CM योगी, UP में खत्म होंगे 300 पुराने कानून
योगी ने कहा है कि विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सोनभद्र के अनपरा पावर प्लांट का विशेष योगदान है जो कि कम लागत पर बिजली का उत्पादन करती है। लेकिन यहां के कई क्षेत्र आज भी बिजली के अभाव में है। ऐसे में इसका भृमण करने का उद्देश्य यहां की जरूरतों और कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होना है। जिले के शत-प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाना है।
ये भी पढ़ें... योगी के लिए कुछ भी असंभव नहीं- बोले UP के CM आदित्यनाथ
उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा और लगन से काम करें जिससे उत्पादन और बेहतर हो सके। साथ ही सुरक्षा भी मुकम्मल बनी रहे। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल सहन नहीं होगी। दुर्घटनाओं पर शत-प्रतिशत रोक सुनिश्चित कराने को कहा।