×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM योगी की मनचलों को चेतावनी- 'छेड़खानी करने वाले अब अगले चौराहे तक पहुंचने से पहले होंगे ढेर, संभल जाएं'

Kanpur News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनचलों को खुली चेतावनी दी है। कानपुर में उनका दिया भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

aman
Written By aman
Published on: 9 Dec 2022 6:12 PM IST (Updated on: 9 Dec 2022 6:42 PM IST)
X

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Kanpur News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार (09 दिसंबर) को प्रदेश के मनचलों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने साफ-साफ कहा, 'कोई भी अपराधी जो बहन-बेटी को छेड़कर दूसरे चौराहे पर डकैती डालता था, अब नहीं कर पाएगा। CCTV कैमरा हर गतिविधि रिकॉर्ड कर रहे हैं। अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले ही उसे पुलिस ढेर कर देगी।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर दौरे पर थे। यहां उन्होंने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इसी मौके पर सीएम योगी ने कहा, 'पहले ऐसे शरारती तत्व रहते थे जो एक चौराहे पर किसी बहन-बेटी को छेड़ता थे और दूसरे चौराहे पर डकैती डालते थे। वो आज ऐसा नहीं कर पाएंगे। अगर करेंगे तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी। आज चौराहे कैमरे से लैस हैं। उन्हें दूसरे चौराहे तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाएगा।'

400 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

यूपी सीएम ने आज 'कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड' की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। यहां उन्होंने 388 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया। योगी आदित्यनाथ ने यहां पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा। सीएम योगी ने यहां अपने संबोधन में कहा, 'कानपुर की धरती को नमन करते हुए आज करीब 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। सभी नागरिकों को बधाई और अभिनंदन।'

'सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाया'

सीएम योगी ने आगे कहा, कानपुर को 'मैनचेस्टर' माना जाता था। समय के साथ ये शहर अव्यवस्था और दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को हमारी सरकार ने कानपुर में आगे बढ़ाया। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम किया। सीसामऊ नाले को भी टैप किया। सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बनाने की दिशा में काम किया। आज नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा, कानपुर 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट का क्रिटिकल प्वाइंट माना जाता था। यहां गंगाजल स्नान और आचमन के लायक भी नहीं थी। मगर, आज स्थितियां बदली हैं। जाजमऊ के पास जलीय जीव नहीं दिखते थे, आज दिख रहे हैं।'

सीएम योगी- अब दुस्साहस नहीं कर पा रहे अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि बीजेपी सरकार बनने के बाद आपराधिक तत्व अब दुस्साहस नहीं कर पा रहा। CCTV हर चौराहे पर लगे हैं। कोई भी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा पाएगा। उन्होंने आगे कहा, 78 हजार लोगों को कानपुर में मुफ्त ब्याज लोन दिया गया। ये सभी विकास कार्य तेज गति से इसलिए हो रहे हैं क्योंकि 'ट्रिपल इंजन' की सरकार है।

आप निवेश करें, सुरक्षा हम देंगे

प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लखनऊ में आयोजित 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' देश-दुनिया हमारे यहां इन्वेस्ट करने को तैयार है। मैं कहूंगा कि कानपुर के उद्यमी यूपी में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दें। जहां चाहें आप निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा, कानपुर के अच्छे और बड़े उद्यमियों ने देश में बड़ा निवेश किया है। आप यूपी में भी करिए हम पूरी सुरक्षा देंगे।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story