TRENDING TAGS :
UP News: मानसून सत्र से पहले सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक, सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में मांगा सहयोग
UP News: 19 सितंबर से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बार पांच दिवसीय सत्र का आयोजन किया जाएगा जो 23 सितंबर तक चलेगा।
मानसून सत्र से पहले सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक (photo: social media )
UP News: सोमवार से शुरू हो रही यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सीएम योगी की अगुवाई में हुई बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए. सर्वदलीय बैठक में सपा से मनोज पांडे, कांग्रेस से आराधना मिश्रा उर्फ़ मोना समेत सभी विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे. सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी ने सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्वक सदन चलाने की अपील की उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इसलिए सभी इसमें सहयोग करें। बता दें 19 सितंबर से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार पांच दिवसीय सत्र का आयोजन किया जाएगा जो 23 सितंबर तक चलेगा।
बता दें कल (19 सितम्बर) से शुरू होने वाले सदन में निधन निर्देश पारित किए जाएंगे। जिसमें दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.सत्र के पहले दिन 19 सितंबर को निधन की सूचना ली जाएगी। 20 सितंबर को औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचनाएं व नियम आदि सदन की मेज पर रखे जाएंगे। कई विधेयकों को भी सदन की पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद 21, 22, 23 सितंबर को विधायी कार्य व अन्य कार्य होंगे। पिछले सत्र के बाद तीन अध्यादेश सरकार जारी कर चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश-2022, सामान्य भविष्य निधि (उत्तर प्रदेश) नियमावली, 1985-नियम 12 (संशोधन और विधमान्यकरण) अध्यादेश-2022 व इंटरमीडिएट शिक्षा (संशोधन) अध्यादेश-2022 शामिल हैं। इनके स्थान पर विधेयक पेश किए जाएंगे।
अखिलेश यादव की विधायकों के साथ बैठक
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा सत्र से पहले अपने विधायक और एमएलसी के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध के खिलाफ समाजवादी पार्टी सरकार को कल से सदन में घेर सकती है।