×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजीएमयू अग्निकांड: योगी पीड़ितोंं को देंगे 2 लाख की आर्थिक सहायता

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात को अग्निकांड के बाद दूसरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा। सीएम योगी अदित्यनाथ रविवार (16 जुलाई) को मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल लिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

priyankajoshi
Published on: 16 July 2017 9:07 PM IST
केजीएमयू अग्निकांड: योगी पीड़ितोंं को देंगे 2 लाख की आर्थिक सहायता
X

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात को अग्निकांड के बाद दूसरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा। सीएम योगी अदित्यनाथ रविवार (16 जुलाई) को मरीजों से मुलाकात कर हाल-चाल लिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

वहीं केजीएमयू के वीसी डॉ एम एलबी भट्ट के बोल सीएम की घोषणा से जुदा है। रविवार को केजीएमयू के परीक्षा विभाग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि आग लगने की वजह से ट्रॉमा सेंटर में कोई मौत नहीं हुई है।उनके इस बयान के बाद ट्रामा सेंटर में आई आपदा से मौतें हुईं या नहीं। यह सवाल गहरा रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

सीएम ने की सम्मानित करने की घोषणा

इन सब के बावजूद ट्रॉमा सेंटर में अपनी जान जोखिम में डालकर मेडिकल स्टॉफ की कर्तव्यनिष्ठा ने लोगों का विश्वास जरुर जीता है। सीएम ने इन कर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। उधर कुलपति भट्ट अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि जब टॉमा में आग लगी तो आग से बचाव के उपकरणों का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ। अगर यह सही हालात में होते तो इतनी बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता था। कुलपति भट्ट कहते हैं कि फायर अलार्म खराब था। उसको ठीक कराया जाएगा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story