×

Arogya Bharti News: 'स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के संकल्प को कर रही साकार', आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना

Lucknow News: अखिल भारतीय आरोग्य प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन का उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना की है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 8 Oct 2022 7:34 PM IST
Lucknow News
X

आरोग्य भारती सम्मेलन का उद्घाटन करते सीएम योगी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शनिवार को अखिल भारतीय आरोग्य प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हुआ है। 2017 के पहले प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। जब से उनकी सरकार बनी इन 6 सालों में 35 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जिससे सबको सस्ता और शुगम इलाज मिल सके. मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल में सालों तक महामारी के रूप में रही इंसेफलाइटिस का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के जिलों में हर साल हजारों बच्चों की जान जाती थी। लेकिन हमारी सरकारी ने इसके खिलाफ भी प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर इस पर भी अंकुश पा लिया है।

सीएम योगी ने की आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना

सीएम योगी ने आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से यह संस्था निष्ठा से कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान आरोग्य भारती के स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के कार्यों को हम सबने देखा और महसूस किया। बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की सीएम ने सराहना किया। आरोग्य भारती अखिल भारतीय स्तर पर संपूर्ण आरोग्यता के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा आरोग्य भारती ने सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज आरोग्य प्रदान करने का काम किया।

आरोग्य भारती सम्मेलन की शुरआत करते सीएम योगी व आरएसएस के सह सरकार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए कदम बढ़ाएं। सही मायनों में स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। कोरोना में भारत का परिणाम किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर रहा तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही रहा कि सरकार की मशीनरी के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आरोग्यता के प्रति सरकार नए-नए प्रयास कर रही है। ऐसे प्रयासों का आरोग्य भारती जैसे संगठनों को नेतृत्व करना चाहिए।

व्यक्ति, समाज, राष्ट्र के आरोग्य के लिए करते हैं कार्य- वैद्य

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि राष्ट्र को स्वस्थ रखने के लिए स्वंय को जगाना होगा। इसलिए रोगी को रोगमुक्त करने के साथ-साथ उसके साथ आत्मीय संबंध भी बनाना है। हमें व्यक्ति के अंदर सुप्त भारत भाव को जगाना है। डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि व्यक्ति समाज व राष्ट्र अरोग्य हो इसके लिए आरोग्य भारती काम करती है। अरोग में से आरोग्य बना है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता के कारण भारत की दुनिया में विशिष्ट पहचान है। अध्यात्म ने सारे समाज के व्यक्तित्व को निखारने का काम किया।

आरोग्य भारती की पुस्तक का विमोचन करते हुए

डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि भारत में विभाजनकारी शक्तियां जो समाज को लड़ाने का काम कर रही हैं वे सफल नहीं होंगी। सहिष्णुता भारत की विशेषता नहीं है। सबको साथ लेकर चलना भारत की विशेषता है। आध्यात्मिकता के कारण ही समाज को लौटाना धर्म कहा गया है। कोरोनाकाल में यह जानते हुए भी कि यह रोग घातक है फिर भी लाखों स्वयंसेवकों ने समाज की सेवा की।

'स्वस्थ भारत समृद्ध भारत' के संकल्प को कर रहे साकार

वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आरोग्य भारती स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के संकल्प को साकार कर रही है। स्वास्थ्य को संपूर्णता से देखने की जरूरत है। इसलिए स्वास्थ्य के संबंध में संकीर्णता से नहीं संपूर्णता में विचार करने की आवश्यकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार जन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए एलोपैथ व आयुष के साथ समन्वय बनाने का कार्य कर रही है। मनसुख मांडविया ने कहा कि गुणवत्तायुक्त चिकित्सा शिक्षा के लिए देश में एम्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। पिछले सात वर्षों में मेडिकल की सीटों में बढ़ोत्तरी की गयी है। मनसुख मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

आरोग्य भारती की पुस्तक का विमोचन करते हुए सीएम योगी

पूरे भारत को स्वस्थ रखने के लिए करते हैं काम

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आरोग्य भारती पूरे भारतवर्ष को स्वस्थ रखने के लिए काम करती है। व्यक्ति स्वस्थ कैसे रह सकता है, इसको लेकर आरोग्य भारती काम करती है। राकेश पंडित ने कहा कि 'मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी' इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम आरोग्य भारती करती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति द्वारा ही स्वस्थ राष्ट्र बन सकता हैं। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ ग्राम व स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर आरोग्य भारती काम करती है।

आरोग्य भारती के कार्यकारी अध्यक्ष डा. बीएन सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती की अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में संपूर्ण देश के सभी राज्यों से एकत्रित राज्य स्तर के सभी कार्यकर्ता स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों के बारे में चिंतन मंथन कर आगामी वर्ष की कार्य योजना बनायेंगे। डा. बीएन सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती का प्रमुख विषय रोगों की रोकथाम पर केंद्रित है। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने आरोग्य भारती की पत्रिका आरोग्य संपदा और मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं स्मारिका का विमोचन किया।

इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. अशोक वार्ष्णेय,अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल, सह प्रान्त प्रचारक मनोज, संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेन्द्र सिंह, अशोक केड़िया एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के अध्यक्ष वैद्य जयन्त देव पुजारी, सह क्षेत्र संयोजक आरोगय भारती डा. संग्राम सिंह,अवध प्रान्त के सचिव डा. इन्द्रेश सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, बाल आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी, सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी, प्रकाश मिश्रा, राजीव मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story