×

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम, ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन

यूपी और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए खासतौर से महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस पहुंचें। इस मौके पर महाराष्ट्र के महान साहित्यकार जीडी माडगुलरक के बेटे आनंद माडगुलकर और सुधीर फड़के के बेटे श्रीधर फड़के गीत रामायण की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Jan 2019 9:36 PM IST
वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम, ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन
X

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गीत रामायण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यूपी और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए खासतौर से महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस पहुंचें। इस मौके पर महाराष्ट्र के महान साहित्यकार जीडी माडगुलरक के बेटे आनंद माडगुलकर और सुधीर फड़के के बेटे श्रीधर फड़के गीत रामायण की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सीएम ने स्वदेश दर्शन योजना का लिया जायजा

इसके पहले सीएम ने विमान से उतरते ही बाबतपुर एयरपोर्ट सभागार में स्वदेश दर्शन योजना के तहत सारनाथ के विकास के लिए भारत सरकार की ओर से 53.81 करोड़ की प्रस्तावित परियोजनाओं का जायजा लिया। प्रस्तावित परियोजनाओं के तहत सारनाथ का आइडियल सिनेरियो के साथ उसकी आध्यात्मिकता को बनाए रखते हुए सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें— कुंभ के लिए एयर एंबुलेंस ठेके के खिलाफ याचिका खारिज

सारनाथ के धम्मचक्र स्थल के ऐतिहासिक वृक्ष को संरक्षित करने के साथ ही पूरे सारनाथ क्षेत्र के सड़क एवं ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा सारनाथ के खुले स्थलों के साथ-साथ मेडिटेशन (ध्यान सेन्टर) भी विकसित किए जाएंगे।

क्यों खास है स्वदेश दर्शन योजना

सारनाथ स्थित सुहेलदेव तिराहा के सामने पार्किंग, वेडिंग जोन, आधुनिक स्वागत केंद्र को तोड़कर पार्किंग एवं वेडिंग जोन मुनारी मार्ग स्थित बुद्धा थीम पार्क के उपलब्ध जमीन पर पार्किंग, वेडिंग जोन एवं फूड प्लाजा, सारनाथ के सारंग तालाब के पास पानी टंकी के पास वेडिंग जोन तथा सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर सामने उपलब्ध भूखंड पर वेंडिंग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— कुंभ मेले में भूमि आवंटन नीति तलब, कोर्ट ने मंडलायुक्त से मांगा हलफनामा

बताया गया कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सारनाथ आने वाले पर्यटक को सीधे सारनाथ के बुद्धा थीम पार्क होते हुए डियर पार्क, मूलगंध कुटी एवं धमेक स्तूप तक पहुंचने की कार्ययोजना बनाया गया है। जबकि वाराणसी शहर के तरफ से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग सुहेलदेव तिराहा के पास बनने वाले पार्किंग स्थल पर होगी।

ये भी पढ़ें— RLD मुखिया के बिगड़े बोल, स्मृति को हष्ट-पुष्ट गाय और मोदी-योगी को बताया सांड

बुद्धिस्ट सर्किट से संबंधित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, कपिलवस्तु, फर्रुखाबाद स्थित संकिसा, कौशांबी, सारनाथ एवं श्रावस्ती जिला है। भारत सरकार उत्तर प्रदेश के सारनाथ एवं कुशीनगर को विशेष तौर पर पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से फोकस किया जा रहा है। प्रजेंटेशन वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने दिया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story