TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Transfer in Health Department: सीएम योगी ने CS, ACS होम से दो दिन में मांगी रिपोर्ट, कई पर लटकी तलवार!

Transfer in Health Department: उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे में हुए तबादलों पर सवाल उठाए थे । जिसके बाद हुई जांच में 500 से ज्यादा डॉक्टरों, सीएमओ, सीएमएस के हुए तबादलों में गड़बड़ी की बात सामने आई है ।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 12 July 2022 1:38 PM IST
CM Yogi
X

CM Yogi (image credit social media)

Transfer in Health Department: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हुए बम्पर तबादले में घोटाले की रिपोर्ट (Scam report in transfer) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दो दिन में मांगी है । पूरे घोटाले की रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुख्य सचिव दयाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को जिम्मा सौंपा गया है । प्रदेश के ये आला अफसर दो दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर फाइल मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

बता दें उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने स्वास्थ्य महकमे में हुए तबादलों पर सवाल उठाए थे । जिसके बाद हुई जांच में 500 से ज्यादा डॉक्टरों, सीएमओ, सीएमएस के हुए तबादलों में गड़बड़ी की बात सामने आई है । जिसमें पूर्व जॉइंट डायरेक्टर और एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद सवालों के घेरे में आ गए हैं ।

बता दें योगी सरकार द्वारा तबादला नीति जारी करने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे में ट्रांसफर शुरू हुए थे । 30 जून 2022 तक तबादला की आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी । जिसमें आरोप है कि बड़े पैमाने पर डॉक्टरों, सीएमओ, सीएमएस को इधर-उधर किया गया है । जिसकी वजह से तमाम अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी हो गई है । मनचाहा पोस्टिंग के लिए मोटा पैसा भी लिया गया है । यह प्रकरण के सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पत्र लिखकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की थी । स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह ने भी इस पर सवाल उठाए थे । जिसके बाद अब सीएम योगी पूरे मामले की दो दिन रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपने का निर्देश दिये हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के सवाल?

उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा था, 'मेरी जानकारी में आया है कि मौजूदा सत्र में जो भी तबादला हुआ है, तबादला नीति का पूरी तरह पालन नहीं किया गया है । इस प्रकार, उन सभी का पूरा विवरण प्रदान करें, जिनका स्थानांतरण उनके स्थानांतरण के कारणों के साथ किया गया है ।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'मुझे बताया गया है कि लखनऊ समेत जिन जिलों में बड़े अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है, वहां उनका तबादला कर दिया गया है, लेकिन उनके स्थान पर कोई विकल्प नियुक्त नहीं किया गया है । लखनऊ राज्य की राजधानी है, जहां पहले से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है और गंभीर हालत में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जिलों से भी लखनऊ रेफर किया जाता है । लखनऊ के महत्वपूर्ण और बड़े अस्पतालों से इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के स्थानांतरण के बाद चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का विवरण भी मांगा था ।

जिसके बाद ACS स्वास्थ्य अमित मोहन की ओर से कहा गया था कि सभी ट्रांसफर नियम के मुताबिक किए गए हैं । लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन में आ गए हैं और 2 दिन के भीतर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है । देखना होगा सबसे बड़े तीन अफसरों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में क्या कुछ बताया जाता है क्योंकि जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य अमित मोहन को पत्र लिख कर जवाब मांगा उससे कहीं न कहीं घोटाले की बू आ रही है । इससे पहले हुई जांच रिपोर्ट में भी खामियां गिनाई गई हैं ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story