TRENDING TAGS :
UP : अखिलेश यादव के मार्च पर CM योगी का हमला, बोले- समाजवादी पार्टी से शांति की उम्मीद करना बेमानी
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि वह सभी मुद्दों पर सदन में बहस को तैयार हैं क्योंकि जनता की अपेक्षाएं होती हैं। जब सदन चलेगा तो उनके मुद्दे उठेंगे और सरकार उनके लिए कार्य करेगी।
Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए और सभी दलों से शांतिपूर्ण ढंग सदन चलाने में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह सभी मुद्दों पर सदन में बहस को तैयार हैं क्योंकि जनता की अपेक्षाएं होती हैं। जब सदन चलेगा तो उनके मुद्दे उठेंगे और सरकार उनके लिए कार्य करेगी। हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए और सार्थक बहस होनी चाहिए।
सपा पर सीएम का निशाना
सीएम योगी से जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव के मार्च पर सवाल किया तो उन्होंने कहा लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है। अगर समाजवादी पार्टी की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई होगी तो वह जरूर दी गई होगी। यह उन सबकी जिम्मेदारी है कि प्रशासन द्वारा बताए गए रास्तों से शांतिपूर्ण ढंग से वह अपना विरोध प्रदर्शन या मार्च करें, लेकिन उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनके मुखिया और नेताओं से इसकी उम्मीद करना बेमानी होगी। समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र चेहरा क्या रहा है, यह बताने की जरूरत नहीं। वह जनता से जुड़े मुद्दे के लिए नहीं अपनी छवि बचाने के लिए यह सब कर रहे हैं।
प्रशासन ने रोका अखिलेश का मार्च
वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने अखिलेश यादव के मार्च को उनके घर के पास ही रोक दिया। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग और जाली लगाकर समाजवादी पार्टी के काफिले को रोका है। अखिलेश यादव उसी मार्ग से जाने पर अड़े हैं और धरने पर अपने नेताओं के साथ बैठे हुए हैं। प्रशासन ने उनके मार्च के लिए अलग रास्ता निर्धारित किया था लेकिन वह उस रास्ते से जाने के लिए तैयार नहीं है जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हुई है और अखिलेश धरने पर बैठे हैं।