TRENDING TAGS :
CM योगी ने मेडिकल कालेज व स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई कविता
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यो की जमीनी हकीकत देखने के लिये आज जनपद का दौरा किया । सी एम सुबह विमान से पुलिस लाइन पर बनाये गये हैलीपैड पर उतरे उसके बाद वो कार से निर्माणधीन मेडिकल कालेज के निरीक्षण करने पहुंचे । कालेज के बाद वो गल्ला मंडी में स्थापित धान क्रय केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जहां पर मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये।
बहराइच: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यो की जमीनी हकीकत देखने के लिये आज जनपद का दौरा किया । सी एम सुबह विमान से पुलिस लाइन पर बनाये गये हैलीपैड पर उतरे उसके बाद वो कार से निर्माणधीन मेडिकल कालेज के निरीक्षण करने पहुंचे । कालेज के बाद वो गल्ला मंडी में स्थापित धान क्रय केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जहां पर मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें .......लखनऊ महोत्सव: CM योगी ने किया शुभारम्भ,अटल ग्राम-अटल दीर्घा से खास
यहां से वो पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय पहुंचे यहां पर उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब करते हुये उनसे कविता सुनी इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षकों को बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य करने की नसीहत दी । निरीक्षण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से अलग अलग बात कर जिले में हो रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुये कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें .......CM योगी ने कानपुर गल्ला मंडी का किया औचक निरिक्षण ,किसानों से पूछा बिचौलिए पैसे तो नहीं मांगते
सी एम योगी आज सुबह जिले के दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन मेडिकल कालेज , धान क्रय केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया । गल्ला मंडी में स्थित धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान वो मंडी की व्यवस्था से नाखुश दिखे उन्होंने वहां की व्यवस्था को सही करने के निर्देश दिये ।यहां के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय समेत मूकबधिर बच्चों के स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे । मुख्यमंत्री ने यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से हिंदी व अंग्रेजी की वर्णमाला के साथ ही कविता पढ़वाई । इस दौरान वो बच्चों से काफी घुलमिल गये।
कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक कर जिले में हो रहे विकास कार्यों , कानून व्यवस्था , व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी इस दौरान शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल , सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा विधायक महसी सुरेश्वर सिंह , पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे ।
यह भी पढ़ें .......वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: CM योगी की फटकार के बाद टूटी SSP लखनऊ की कुम्भकर्णी नींद
विकास कार्यो पर जताया संतोष
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुये जिले में हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा की नीति आयोग की और से तय किये गये मानक के अनुसार एक साल में जिले में काफी अच्छा कार्य हुआ है । उन्होंने कहा की जल्द ही मेडिकल कालेज शुरू हो जायेगा । ये जिला भारत नेपाल सीमा से लगा हुआ है । दो देशों को जोड़ने वाले मार्ग को और बेहतर किया जायेगा । वहीं उन्होंने बीते दिनों भगवान हनुमान को लेकर दिये गये बयान को लेकर मचे हंगामे के सवाल पर कोई जवाब नही दिया ।