×

UP News Today: किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, 24 से 36 घंटे में दूर होगी समस्या

UP News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कम बारिश वाली जगह पर ट्यूबेल में तकनीकी खराबी आने पर उसे 24 से 36 घंटे के अंदर दूर करने के निर्देश दिए हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 21 Aug 2022 8:08 AM IST
yogi adityanath strong message on uttar pradesh bureaucracy
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: : Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

UP News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर किसानों को लेकर अहम बैठक की। जिसमें मानसून और फसल (monsoon and harvest) की बुआई को लेकर उन्होंने मंत्री और सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ( (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में किसानों (farmers) को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसकी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कम बारिश वाली जगह पर ट्यूबेल में तकनीकी खराबी आने पर उसे 24 से 36 घंटे के अंदर दूर करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसानों को पूरी बिजली देने और उनके कनेक्शन नहीं कटेंगे के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कम बारिश वाले जिलों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में बैठक में सीएम योगी ने कम बारिश वाले जिलों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि वहां के हालात पर अधिकारी नजर रखें अलवर्षा के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच एक एक किसान का हिट सुरक्षित रखा जाए। में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसकी पूरा ख्याल भी रखा जाए सीएम योगी ने का खेती किसानी की जमीनी स्थिति का सूक्ष्मता से आंकलन करते हुए किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। कम वर्षा के कारण किसानों की फसल को नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस संबंध बिना देरी सभी विकल्पों को समाहित करते हुए बेहतर राहत कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सटीक पूर्वानुमान कि बेहतर प्रणाली

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि कम बारिश के सटीक आकलन के लिए विकासखंड स्तर पर रेन गेज लगेंगे जिससे सही जानकारी मिले। अभी या व्यवस्था तहसील स्तर पर है। उन्होंने आकाशीय बिजली (Lightning) से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए इसके सटीक पूर्वानुमान कि बेहतर प्रणाली लागू करने की भी बात कही।

इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपी की कई नदियों के बढ़ रहे तेजी से बढ़ रहे जल स्तर की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और आपदा प्रबंध की टीमों को वहां पर 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। बता दे गंगा यमुना के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे प्रयागराज और वाराणसी में मैं गंगा के किनारे बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। इसी संदर्भ में सीएम योगी ने पहले से ही अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story