TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन: योगी का बुलडोजर पहुंचा दिल्ली, गिराया अवैध निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने यमुना के किनारे ओखला और मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की दर्जनों हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया से अतिक्रमण मुक्त कराया है।

Newstrack
Published on: 25 March 2021 12:06 AM IST
भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन: योगी का बुलडोजर पहुंचा दिल्ली, गिराया अवैध निर्माण
X
योगी आदित्यनाथ ने भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए एंटी भूमाफिया पोर्टल की शुरूआत की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चार वर्ष पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलने का जो वादा किया था उसे वह सरकार आने के बाद से लगातार पूरा कर रही है। यूपी में भू माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के बाद अब इसका असर दिल्ली में भी दिखने लगा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने यमुना के किनारे ओखला और मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की दर्जनों हेक्टेयर भूमि को भूमाफिया से अतिक्रमण मुक्त कराया है। भूमाफियों ने वर्षों से अवैध कब्जा कर भूमि की प्लाटिंग कर दी थी और प्लाटों को बेचकर उन पर निर्माण भी हो गया था। जो काम दशकों तक कोई सरकार न कर सकी, उसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए एंटी भूमाफिया पोर्टल की शुरूआत की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में जलशक्ति सिंचाई विभाग के हेडवर्क्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा खसरा नंबर-612 की निशानदेही के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुल छह एकड़ (2.62 हेक्टेयर) जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन खौफ: टीचर ने सीएम योगी को बताया तानाशाह, वीडियो हुआ वायरल

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दिल्ली में शीघ्र ही और बड़ी कार्रवाईयां की जाएंगी। दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की ओखला, जसोला, मदनपुर खादर, आली, सैदाबाद, जैतपुर, मोलरवंद और खुरेजी खास आदि सभी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त और अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इससे पहले वर्षों से लाख शिकायत और मीडिया में खबरों के बावजूद किसी भी सरकार की हिम्मत नहीं होती थी कि राजनीतिक रसूख रखने वाले इन भूमाफियों पर हाथ डालें। बुलडोजर चलाना तो दूर की कौड़ी थी।

ये भी पढ़ें...आरुषि गैंगरेप हत्याकांड: कोर्ट ने दरिंदो को इसलिए दी फांसी, सच जान कांप जाएगी रूह

रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story