TRENDING TAGS :
सन्यासी के तौर पर राष्ट्र का कल्याण करेंगे योगी- त्रिवेंद्र सिंह रावत
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रा
गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर प्रताप वाटिका में ही महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा और महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवैद्यनाथ के चित्र पर माल्यार्पण किया। दोनों मुख्यमंत्री समारोह के पांडाल में पहुंचे और शंख ध्वनि के बीच मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शंख ध्वनि के साथ शहर के मुख्य मार्गों के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में 10,000 विद्यार्थी और ढाई हजार शिक्षक कर्मचारी समेत करीब 15000 लोग शामिल रहे।
सन्यासी के तौर पर राष्ट्र का कल्याण करेंगे योगी- त्रिवेंद्र सिंह रावत
वहीं उत्तराखंड के सीएम ने गुंडाराज और आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि जब उतर प्रदेश में दबाव बनता है, तो गुंडे बदमाश उत्तराखंड में अपना सेंटर बना लेते है। मैंने योगी जी से कहा कि देखिए अब दोनों प्रदेश की सरकार सख्त हो गई है।यहां गुंडे बदमाश या आतंकी फिर से सेंटर बना सकते हैं।कल्याण सिंह को याद करते हुए सीएम उत्तराखंड ने कहा कि उनके राज में उत्तर प्रदेश से गुंडे भाग गए थे। इस बार योगी जी की सरकार है तो यहां एक बार फिर गुंडे भाग रहे हैं या तो खुद जेल में सरेंडर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश और उत्तराखंड भाई हैं, उतर प्रदेश बड़ा भाई, उत्तराखंड छोटा भाई ।
सन्यासी के तौर पर राष्ट्र का कल्याण करेंगे योगी- त्रिवेंद्र सिंह रावत
वहीं मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों का काम नारद जैसा होता है। उत्तराखंड के एक तरह से दो- दो सीएम हुए, योगी जी भी गढ़वाल के है। लेकिन अब वह मुख्यमंत्री के साथ सन्यासी भी हैं। वह मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश कल्याण तो कर ही रहे हैं सन्यासी के तौर पर राष्ट्र का कल्याण करेंगे। मैं तो अपने राज्य के कल्याण के लिए हूं, योगी जी तो राष्ट्र के लिए है, मैं योगी जी को और आप पत्रकार को नमस्कार करता हूं।आप लोग देव दर्शन के लिए हमारे यहां आइये ।
सन्यासी के तौर पर राष्ट्र का कल्याण करेंगे योगी- त्रिवेंद्र सिंह रावत
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी पूर्वी उत्तर प्रदेश पिछड़ा है तो उस समय की क्या स्थिति रही होगी इसे हम समझ सकते हैं महाराणा प्रताप शिक्षण संस्था को आगे बढ़ाने में दिग्विजयनाथ मेरे गुरु महंत अवैधनाथ जी महाराज की दूरदृष्टि इनका पुरुषार्थ ही इसे यहां तक ले आया है जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तकनीक जरूरी है और प्रबंधन भी।पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों मौत होती हैं अगर हमारी सभी शिक्षण संस्था एक होकर मोदी जी के स्वच्छता अभियान का पालन करे तो इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के लिए यह एक रामबाण साबित होगा जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तकनीक की आवश्यकता है आपके चलने का तरीका आपका पहनावा आपका आचरण लोगों के लिए प्रेरणा बनता है।