×

सीएम योगी ने साधु-संतो को पेंशन देने का किया ऐलान

सरकार का मानना है कि दूर-दराज के गांवों में रहने वाले तमाम साधु-संत भी गरीबी के कारण पेंशन खासकर वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता रखते हैं, पर इनकी ओर आम तौर पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Jan 2019 3:03 PM IST
सीएम योगी ने साधु-संतो को पेंशन देने का किया ऐलान
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की भाजपा सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना में हिंदुत्व का तड़का लगाने जा रही है। यूपी सरकार राज्य में 60 वर्ष के ऊपर की उम्र वाले 10 लाख साधु-संतों को भी वृद्धावस्था पेंशन योजना में शामिल करने का ऐलान कर दिया है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने साधुओं को पेंशन देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है हर निराश्रित महिला को, हर दिव्यांग को, जो भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उस हर व्यक्ति को जो पेंशन की पात्रता रखते हैं। वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला और दिव्यांग जन पेंशन को हम शत-प्रतिशत कवर करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें— सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का अलर्ट, साइबर युद्ध की तैयारी कर रहा चीन

सीएम योगी ने कहा कि आज से लेकर 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में हम विशेष कैंप आयोजित करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी निराश्रित जन छुटने न पाए। क्योंकि समय समय न्यायालय भी इस बारे में सरकारों का ध्यान आकर्षित करता रहा है। निराश्रित के लिए कुछ किया जाना चाहिए। इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है ऐसे सभी निराश्रित को बिना किसी भेदभाव के पेंशन दी जाएगी।

बता दें कि अभी तक प्रदेश में चल रही पेंशन योजना में साधु और संतों को शामिल नहीं किया जाता था। इसकी दो वजहें थी, एक वैरागी का जीवनयापन करने वाले इन लोगों के पास मूलभूत कागजात और दस्तावेज नहीं होते थे। दूसरा साधु-संत इसके लिए आवेदन भी नहीं करते थे। अब योगी सरकार ने हर जिले में शिविर लगा वृद्धावस्था पेंशन में छूटे हुए लोगों को शामिल करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें— डिम्पल कन्नौज से लड़ सकती हैं चुनाव, अखिलेश के मैदान में उतरने पर संशय

सरकार का मानना है कि दूर-दराज के गांवों में रहने वाले तमाम साधु-संत भी गरीबी के कारण पेंशन खासकर वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता रखते हैं, पर इनकी ओर आम तौर पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को हर माह 400 रुपये पेंशन देती है. 80 वर्ष की उम्र के बाद यह बढ़कर 600 रुपये हो जाती है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक यूपी में 37 लाख वृद्धों को पेंशन मिल रही है। इस योजना में अब साधु-संतों को भी शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— कुदरत का करिश्मा: चांद के चारों ओर बना रंगीन गोला, देर रात तक ताकते रहे लोग

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story