×

CM की सौगात: कानपुर में 850 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ आज(7 सितम्बर) कानपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां 850 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

tiwarishalini
Published on: 7 Sept 2017 3:30 PM IST
CM की सौगात: कानपुर में 850 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
X

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज(7 सितम्बर) कानपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां 850 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में जल्द हम मेट्रो परियोजना का शुभारंभ करेंगे और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेंगे।

ये भी पढ़ें... UP में पहली बार गर्भवती म​हिलाओं को 5 हजार रूपए, एक अगस्त से लागू

नवाबगंज में प्रतिमा का अनावरण

-सीएम योगी CSA से पहले नवाबगंज पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने सनातन धर्म विद्यालय में हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

- इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे थे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया।

860 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

- मुख्यमंत्री योगी औद्योगिक नगरी में कई योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

- मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर को कुल 847 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

क्या बोले सीएम योगी?

- कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण कि इच्छा थी कि मैं स्वामी विवेकाननंद के मूर्ति का लोकार्पण करूँ । यह एक यात्रा है नरेंद्र से लेकर नरेंद्र तक कि।

- सीएम ने इलाहाबाद में होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले पर बोलते हुए कहा कि प्रयागराज मे 2019 में अर्द्धकुम्भ होगा। इसे हम एक अतूल्य इवेंट के रूप मे प्रस्तुत करेंगे।

- कानपुर महानगर में लग रहे जाम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर की जनता को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता था इसके लिये हम मेट्रो का शुभारम्भ करने जा रहे है।

खादी को बढ़ावा देने के मुद्दे पर सीएम बोले कि अब खादी ग्राम उद्योगपति स्मार्ट जाएं। अगर हम मिलने पर लोगों को फूल माला देने के बजाय खादी के रूमाल दें तो खादी का प्रचार होगा। कानपुर एअर पोर्ट का नाम बदलकर गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर किया जाएगा |

स्वच्छता मिशन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रैंकिंग मे वाराणसी का 132 रैंक आया था जबकि इंदौर एक अधिकारी के सहयोग से पहले नम्बर पर आया था । क्या हम कानपुर को दस शहर मे ला पायेंगे? मैं नगर आयुक्त को यॆ टास्क दे रहा हूँ कि कानपुर को स्वच्छ करे और दस टॉप शहरों मे इसे शामिल करे।

स्वच्छता को लेकर लखनऊ मे एक सेमिनार होना चाहिये जिसमे हर शर के नगर आयुक्त अपने द्वारा किये गये तीन महत्वपूर्ण कार्य को बताये । आखिर हम क्यों पीछे है । प्रदेश मे नेतृत्व कि क्षमता है जिसके बल पर हमे देष मे डंका बजाना होगा ।

बिजली पर बोलते हुए कहा योगी ने कहा कि यह कमी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है। हमें मुफ्त मे बिजली मिलती है तो हम उसे फालतू खर्च करते है। हम शहर मे एलईडी लाईट लगायेंगे जिससे ऊर्जा कि खपत आधी हो जायेगी। स्ट्रीट लाईट में एलईडी लगाकर एक सेंसर के साथ जोड़ा जायेगा जिससे जब वो दिन मे जली तो वो खुद बंद हो जाए।

- पनकी रेलवे स्टेशन का नाम पनकी धाम करने की योजना बन रही है।

सपा सरकार पर साधा निशाना

- सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आई तो सड़के गड्ढों से भरी थी। हम हजार करोड़ रुपये हर साल खर्च करते है मगर सड़के गड्ढा मुक्त होने के बजाय गढ्ढा युक्त सड़के मिलती है। सपा सरकार में विकास की बात की गई थी मगर सड़के बदहाल मिली। इनके लिए यही विकास है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story