×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम योगी की दो टूक: बिगड़ी कानून व्यवस्था तो नापेंगे डीएम और कप्तान

Gagan D Mishra
Published on: 12 Oct 2017 12:25 AM IST
सीएम योगी की दो टूक: बिगड़ी कानून व्यवस्था तो नापेंगे डीएम और कप्तान
X
BHU बवाल पर CM योगी बोले- मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज क़ानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि अब किसी भी ज़िले में कानून व्यवस्था क की समस्या आई तो उसके लिए डीएम और एसएसपी सीधे तौर पे ज़िम्मेदार माने जाएंगे और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी स्थित कार्यालय में प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह, डीजी अभिसूचना भावेश कुमार सिंह, एडीजी क़ानून व्यवस्था आनन्द कुमार, एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार, एडीजी लखनऊ ज़ोन अभय कुमार प्रसाद समेत प्रदेश भर के सात ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक और एक गोरखपुर जोन के आईजी के साथ क़ानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटे और क़ानून हाथ में लेने वालों पर भी कठोर कारवाई की जाए। सीएम् ने दुर्गा पूजा और मोहर्रम के अवसर पर बलिया और कानपुर में हुए साम्प्रदायिक हिंसा पर अफसरों को फटकार भी लगाई, और कहा कि कई जगहों पर घटना अधिकारियों की लापरवाही से हुई। अगर समय रहते सजगता दिखाई गयी होती तक हालात हालात नहीं गिगड़ते।

बैठक के बाद बाहर आये डीजीपी सुलखान सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन होगा। डीजीपी ने बताया कि अभी हाल के कुछ दिनों में कई ज़िलों में त्यौहारों के अवसर पर कुछ घटनाएं हुईं जिस पर बैठक में भी चर्चा है।

एक सवाल के जवाब में सुलखान सिंह ने कहा कि प्रदेश में एनकाउंटर का कोई अभियान नहीं चल रहा है। सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है।और अगर अपराधी पुलिस पर बल प्रयोग करेंगे तो पुलिस आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही जरुर करेगी। डीजीपी ने कहा कि महानगरों में एसएसपी के पद पर डीआईजी तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है और इस रैंक के अधिकारियों की उपलब्धता के आधार पर तैनाती होगी



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story