TRENDING TAGS :
VIDEO: CM योगी ने दिखाई हरी झंडी, यूपी परिवहन निगम की 27 बसों को किया रवाना
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (07 मई) को आधुनिक सुविधाओं वाली एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का आयोजन 5- कालिदास स्थित सीएम आवास के पास हुआ। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई बसों का संचालन शुरू किया गया है।
इतना ही नहीं सीएम योगी ने खुद एक बस में चढ़कर कुछ दूरी तक यात्रा की। बस के निरीक्षण से संतुष्ट होने पर उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए बधाई भी दी।
हाइटेक बसों का होगा साधारण किराया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन 27 हाईटेक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वह सब साधारण किराए पर ही आम लोगों को यात्रा कराएगी। 27 बसों में 12 अत्याधुनिक उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस स्कैनिया और वाल्वों बस है जबकि 15 साधारण श्रेणी ( जनरथ ) की वातानुकूलित बसें है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जब बसें कार्यक्रम स्थल पहुंची तो सीएम आदित्यनाथ योगी ने इनको हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले खुद भी बस का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें किन रूटों पर चलेंगी बसें ...
इन रूटों पर चलेंगी बसें
सीएम द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली बसों में स्कैनिया और वाल्वों श्रेणी की बसें गोरखपुर- दिल्ली वाया कानपुर, गोरखपुर- लखनऊ- आगरा वाया कानपुर और लखनऊ- दिल्ली वाया कानपुर मार्गों पर चलेंगी। जबकि जनरथ बसें लखनऊ - दिल्ली, लखनऊ - बांदा - कर्वी, लखनऊ - सीतापुर - बरेली, लखनऊ - डुमरियागंज - बढ़नी, लखनऊ - बहराइच समेत कई अन्य मार्गो पर चलेंगी।
ये कहा परिवहन मंत्री ने
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि 'ग्रामीण अंचलों को तहसील और जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए यह बसें मील का पत्थर साबित होंगी।' इस मौके पर सीएम के साथ परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ,मंत्री मोहसिन रज़ा और चेतन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
ये बसें कर्वी, कानपुर, कन्नौज, अलीगढ़, गोरखपुर, डुमरियागंज, बढनी और दिल्ली रूट पर चलेंगी। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव आराधन शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।