×

सीएम योगी उपवास के बाद भी लड़ रहे कोरोना से, एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले

सीएम योगी मुख्यमंत्री आवास पर आइसोलेटेड होकर डिजिटल माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का काम कर रहे हैं

Shreedhar Agnihotri
Published on: 16 April 2021 3:20 PM IST
उपवास के बाद भी कोरोना को मात देने में लगे हैं योगी आदित्यनाथ, दिए निर्देश
X

cm yogi (PC: social media)

लखनऊ: इन दिनों पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने में जुटा हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के उपवास के बावजूद कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सबसे आगे खड़े हैं। इन दिनों वह मुख्यमंत्री आवास पर आइसोलेटेड होकर डिजिटल माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का काम कर रहे हैं।

वर्षों से नवरात्र का उपवास करते आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह क्रम कभी टूटा नहीं। पिछले चार साल से मुख्यमंत्री रहते हुए भी वह शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि में उपवास करते आ रहे हैं। पर इस बार कोरोना की पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद किसी अन्य पर इसका असर न पडे़ उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। हर दो घंटे पर मुख्यमंत्री के बुखार पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व ऑक्सीजन लेवल का पूरा ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है।

सीएम योगी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे

बता दें कि सीएम योगी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं और इसी तरह अपने जरूरी काम निपटा रहे हैं। अभी तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी स्वयं दी थी जिसमें कहा गया था कि मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 5 मार्च को ली थी।

इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं उनके करीबी अफसरों अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, ओएसडी अभिशेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story