×

CM योगी का निर्देश, आधार कार्ड के अभाव में पात्र व्यक्ति राशन से न रहें वंचित

aman
By aman
Published on: 18 May 2017 7:39 PM IST
CM योगी का निर्देश, आधार कार्ड के अभाव में पात्र व्यक्ति राशन से न रहें वंचित
X
योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 PCS अफसरों को किया इधर से उधर

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (18 मई) को खाद्य एवं रसद विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि जिन बच्चों और पात्रों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाए हैं, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए।

सीएम ने खाद्य एवं रसद विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि आधार कार्ड के अभाव में किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन प्राप्त करने से वंचित न किया जाए।

राशन कार्ड तेजी से बनाए जाएं

बैठक के दौरान सीएम योगी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की, कि अभी तक मात्र 4 लाख डुप्लिकेट व अपात्र लोगों के राशन कार्ड ही निरस्त किए गए हैं। इस काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, कि 'पूरे प्रदेश में अभियान चलाते हुए अपात्र और डुप्लिकेट राशन कार्ड निरस्त कराए जाएं।' उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 'प्रदेश में जिन लोगों को राशन कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है, उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उनके राशन कार्ड तेजी से बनाए जाएं। यह प्रक्रिया तब तक चलाई जाए, जब तक सभी पात्रों को इसका लाभ नहीं मिल जाता।'

पात्रों को हर हाल में मिले लाभ

सीएम योगी ने कहा, कि 'राज्य सरकार की मंशा के अनुसार खाद्यान्न की चोरी रोकते हुए प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को हर हाल में पूरा अनाज उपलब्ध कराया जाए।' उन्होंने इसके लिए आधार कार्ड का उपयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story