×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक्शन मे CM योगी: महामारी को लेकर दिये निर्देश, अस्पतालों में सुरक्षा का रखें ध्यान

Rahul Joy
Published on: 26 May 2020 7:16 PM IST
एक्शन मे CM योगी: महामारी को लेकर दिये निर्देश, अस्पतालों में सुरक्षा का रखें ध्यान
X
yogi adityanath

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को इस माह के अन्त तक बढ़ाकर एक लाख बेड किया जाए। अभी तक 80 हजार बेड तैयार हो गये हैं। अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जनपद में एक टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए। सभी नॉन कोविड अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाते हुए इमरजेंसी सेवाओं का संचालन तथा आवश्यक ऑपरेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

पेय जल का करें प्रबन्ध

उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा सुदृढ़ बनाने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं। बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगरीय इलाकों के प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखवाए जाएं।

आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया सीएम योगी पर जबरदस्त हमला

कई लोगों ने पंजीकरण करवाया

मुख्यमंत्री योगी ने कहा अन्य प्रदेशों से आए श्रमिकों की स्किल मैपिंग के प्रथम चरण में कुल 14,75,424 लोगों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है। प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 54,31,410 के सापेक्ष 3487 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मिल्कमैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’कुल 4342 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 3997 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 4222 है।

प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए भाजपा से ज्यादा कांग्रेस जिम्मेदार: मायावती

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुल 164 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 17,11,563 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं एवं सामुदायिक किचन के माध्यम से 62,497 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 49,794 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया गेहूं खरीद के लिए 5864 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। अब तक कुल 272.88 लाख कुंतल से अधिक गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।

सोनिया की FIR पर मचा बवाल, कांग्रेस नेता ने CM येदियुरप्पा को लिखा पत्र



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story