×

तुगलकी फरमान: अगर स्कूल में पढ़ना है, तो CM योगी की तरह बाल कटवाकर आओ...

'अगर स्कूल में पढ़ाई करनी है, तो सीएम योगी की तरह बाल कटवाकर आओं...' ये वो तुगलकी फरमान है, जिसे यूपी के एक स्कूल में सुनाया गया है।

sujeetkumar
Published on: 27 April 2017 7:08 PM IST
तुगलकी फरमान: अगर स्कूल में पढ़ना है, तो CM योगी की तरह बाल कटवाकर आओ...
X

मेरठ: 'अगर स्कूल में पढ़ाई करनी है, तो सीएम योगी की तरह बाल कटवाकर आओं...' ये वो तुगलकी फरमान है, जिसे यूपी के एक स्कूल में सुनाया गया है। मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल में छात्रों से कहा गया है, कि वह सीएम योगी की तरह हेयर स्टाइल रखें। इस फरमान के बाद अभिभावकों में आक्रोश है।

स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को बड़े बाल और दाढ़ी रखकर स्कूल आने वाले छात्रों को स्कूल में घुसने की इजाजत नहीं दी। साथ ही यह निर्देश भी दिया कि अगर किसी छात्र के लंच बॉक्स में नॉन वेज मिला तो उसे स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा।

क्या है मामला?

-सदर थाना क्षेत्र अर्न्तगत 'ऋषभ अकैडमी' के प्रबंधन ने छात्रों को 'योगी कट' बाल कटाने का फरमान जारी किया है।

-प्रबंधन के इस फरमान के बाद अभिभावक विरोध में उतर आए।

-बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलवाया।

-वेस्ट ऐंड रोड स्थित ऋषभ अकैडमी में गुरुवार को रोज की तरह अभिभावक अपने छात्रों को स्कूल छोड़ने आए थे।

-अभिभावकों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि स्कूल के सचिव रंजीत जैन उनके बच्चों को योगी कट बाल कटवाने का दबाव बना रहे हैं।

-अभिभावकों का कहना था कि जिन बच्चों ने बाल नहीं कटवाए और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है, उन्हे स्कूल में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

-इतना ही नहीं बच्चों को बाल कटवाने के लिए क्लास में बिना किसी कारण के प्रताड़ित किया जाता है।

-अभिभावकों का कहना है कि अगर छात्रों के बाल छोटे करवाने थे, तो उनसे फौजी कट बाल कटवाने के लिए भी कहा जा सकता था।

-उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अनुशासन के नाम पर सांप्रदयिकता फैला रहा है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story