TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM योगी ने दी 42 जिलों को 300 सिंचाई योजनाओं की सौगात, जल्द शुरू होंगी तैयारियां

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जिस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी 40 जिलों में बाढ़ का खतरा हुआ करता था।

Roshni Khan
Published on: 3 Feb 2021 1:59 PM IST
CM योगी ने दी 42 जिलों को 300 सिंचाई योजनाओं की सौगात, जल्द शुरू होंगी तैयारियां
X
CM योगी ने दी 42 जिलों को 300 सिंचाई योजनाओं की सौगात, जल्द शुरू होंगी तैयारियां (PC: social media)

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 42 जिलों में 1800 करोड़ रुपए की 300 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें 146 नई परियोजनाएं भी शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने वाीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गांव के लोगों से बात भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से खतरे को देखते हुए इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी जानी चाहिए। जिससे वह अपनी तैयारी कर सकें।

ये भी पढ़ें:दिल्ली: लाल किले की घटना पर दायर PIL पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

समय से किए गए उपाय जनधन की हानि को रोकी जा सकती है

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जिस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी 40 जिलों में बाढ़ का खतरा हुआ करता था। लेकिन पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने जनधन के नुकसान को रोकने में काफी बड़ी सफलता प्राप्त की है। आज इन योजनाओं को बाढ़ से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय से किए गए उपाय जनधन की हानि को रोकी जा सकती है।

धनराशि मिलेगाी जिसका उपयोग जनता के हित में किया जा सकता हैं

उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में तकनीक के माध्यम से अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बेहतरीन काम किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले बाढ़ की परियोजनाआएं तो बनती थी पर उन पर क्रियान्वयन नहीं होता था लेकिन अब जनवरी में मे योजनाएं बनती हैं और मई तक पूरी कर ली जाती हैं। उन्होंने कहा कि सिल्ट और बालू जो नदी किनारे आ जाती है उससे विभाग को धनराशि मिलेगाी जिसका उपयोग जनता के हित में किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें:14 फरवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जो जवाबदेही उसको स्थानीय स्तर पर दिखाने का काम करेंगे। इन योजनाओं को समय से पूरा करने की जिम्मेदारी विभाग की है। उम्मीद है कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से बचाने का पूरा प्रयास होगा। इसके लिए जनता भी अधिकारियों एंव जनप्रतिनिधियों का सहयोग करने का काम करे। इस मौके पर जल प्रबन्धन मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह समेत कई आलाधिकारी शामिल थें।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story