TRENDING TAGS :
रायबरेली के शहीद परिवार की CM योगी ने की मदद, BJP नेता किया धन्यवाद
रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने शहीद अजय पाल सिंह के परिवार को बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख रुपए उनके खाते में हस्तानांतरित किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।
रायबरेली : रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने शहीद अजय पाल सिंह के परिवार के खाते में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख रुपए हस्तानांतरित किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।
यह भी पढ़ें ... केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने BJP नेता को दिया शहीद परिवार की मदद का आश्वासन
अजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम अति संवेदनशील हैं और गत 11 तारीख की शाम जब उनसे दिल्ली एयरपोर्ट के वी.आई.पी. लॉन्ज में भेंट हुई थी। तब उन्होंने शहीद परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की थी और कहा था कि वह 25 लाख की सहायता राशि को लखनऊ जाते ही निर्गत करेंगे।
उन्होंने त्वरित कदम उठाते हुए आज शहीद की पत्नी के खाते में बीस लाख रुपए तथा माता पिता के खाते में पांच लाख रुपए हस्तानांतरित करा दिए।
यह भी पढ़ें .. रायबरेली का एक और लाल शहीद, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
अजय अग्रवाल ने पत्र में सीएम को पीड़ित परिवार के लिए खेती हेतु ग्राम समाज की कुछ जमीन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने तथा साथ ही साथ परिवार की दो अन्य मांगे जैसे शहीद के दाह संस्कार वाले स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण तथा उनके ग्राम को प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित शहीद ग्राम घोषित किये जाने के संबंध में भी जल्द कार्यवाही करने का निवेदन किया है।