×

CM योगी पहुंचे BJP MLA मथुरा प्रसाद पाल के पैतृक गांव, पार्थिव शरीर को किया नमन

aman
By aman
Published on: 22 July 2017 7:53 PM IST
CM योगी पहुंचे BJP MLA मथुरा प्रसाद पाल के पैतृक गांव, पार्थिव शरीर को किया नमन
X
CM योगी पहुंचे BJP MLA मथुरा प्रसाद पाल के पैतृक गांव, पार्थिव शरीर को किया नमन

कानपुर देहात: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दरमियान गांव में सीएम को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।

योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक मथुरा पाल की मौत पर दुःख व्यक्त किया। सीएम योगी उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।

ये भी पढ़ें ...कानपुर देहात के BJP विधायक मथुरा प्रसाद पाल का निधन, CM ने शोक व्यक्त किया

सीएम गांव में 20 मिनट रुके

सीएम योगी का हेलीकॉप्टर शाम 4 बजे कानपुर देहात पुलिस लाइन के पास उतरा। इसके बाद सीएम मृत बीजेपी विधायक के पैतृक गांव मैदु पहुंचे। सीएम वहां लगभग 20 मिनट तक रुके। फिर वो हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ रवाना हो गए। इस बीच एडीजी, कानपुर अविनाश चंद्र और आईजी, कानपुर रेंज आलोक सिंह मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

देरी से पहुंचे सीएम योगी

वहीं, मैदु गांव में बीजेपी नेताओं का सुबह से ही हुजूम लगा रहा। क्या विधायक, क्या सांसद। सभी ने बीजेपी विधायक मथुरा पाल के पार्थिव शरीर का दर्शन कर पुष्प माला अर्पित किया। हालांकि, सीएम योगी तय समय से लगभग 1 घंटा 30 मिनट देरी से पहुंचे।

भविष्य पर होती रही चर्चा

यहां की खास बात ये रही, कि बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल का पार्थिव शरीर सामने रखा था और उनके अचानक देहावसान से खाली हुई सीट पर चर्चा ज्यादा हो रही थी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story