×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में CM योगी ने की बड़ी बातें, पिछली सरकारों से तुलना भी

Anoop Ojha
Published on: 29 July 2018 1:45 PM IST
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में CM योगी ने की बड़ी बातें, पिछली सरकारों से तुलना भी
X

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से पांच माह पूर्व इसी प्रांगण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन किया था। 4.68 लाख करोड़ का एमओयू निवेशकों ने किया था। हमारी पूरी टीम ने सिर्फ पांच माह में 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने का काम करने जा रहे हैं।

सपा और बसपा सरकार के कार्यकाल से तुलना

योगी ने कहा कि यूपी के लिए यह महत्वपूर्ण घटना है। बसपा के पांच वर्ष के शासनकाल में प्रदेश में 57 हजार करोड़ का निवेश हुआ था। सपा के पांच वर्ष के शासन काल में 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ था। अब एक साल के अंदर 60 हजार करोड़ का निवेश जमीन पर उतर रहा है। यूपी देश के विभिन्न राज्यों में ईज आफ डूइंग बिजनेस के मानकों के लिहाज से अपना एक स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

प्रदेश के सभी क्षेत्रों में हो रहा निवेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चर्चा होती थी कि प्रदेश के अंदर एक क्षेत्र विशेष के अंदर ही उदयोग लगते थे। इस विषमता को दूर करने का काम किया है। उन निवेशकों का धन्यवाद है। जिन्होंने सभी इलाकों में निवेश में रूचि दिखाई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस के साथ साल के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रसे वे शुरू करने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में निवेश हो रहे हैं। पश्चिमांचल में 51 फीसदी, पूर्वांचल में 22 फीसदी की तरह सभी इलाकों में निवेश हो रहे हैं। खादय प्रसंस्करण में 14 प्रतिशत, आईटी में 11 प्रतिशत, आवास में 8 प्रतिशत और पशुपालन में चार प्रतिशत निवेश होने जा रहा है।

पहले निवेशक बाहर जाने को तत्पर थे, पर अब नहीं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर सभी निवेशकों और उदयोगपतियों और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। औदयोगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित अधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय सरकार ने लिया है। प्रदेश के अंदर वाराणसी में मल्टी माडल हब बनाने की दिशा में जो काम प्रस्तावित किए हैं। निवेशकों को आश्वस्त करता हूं कि पहले से चल रही परम्परागत परम्पराओं को हटाया है। पहले ये सभी निवेशक यूपी से बाहर जाने को तत्पर थे। पर आज प्रदेश में उन सभी क्षेत्रों में काफी सुधार किया है। आने वाले समय में अच्छी स्थितियां देखने को मिलेंगी।

सीएम योगी सुरक्षा दे रहे हैं यदि जरूरत पड़ी तो भारत सरकार आपके साथ: राजनाथ

इन्वेस्टर्स मीट का सिलसिला देश में नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया। यूपी में अधिकतम इकानमी ग्रोथ की संभावनाए है। उदयोगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की जरूरत है। इस पर काम हो रहा है। दिल्ली, मुम्बई या बैंगलोर से ही नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ से भी भारत के विकास का एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उदयोग से जुड़े बंधुओं का आहवान करता हूं कि वह आगे बढें। वैसे सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएम संभालेंगे। पर यदि अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यक्ता पड़ेगी तो भारत सरकार आपके साथ है। पीएम ने जो दो दिन का समय दिया है। यह सिर्फ हम लोगों के लिए प्रसन्नता का विषय नहीं है। बल्कि पूरे लखनऊवासियों और यूपी वासियों के लिए हैं।

सीएम योगी सुरक्षा दे रहे हैं यदि जरूरत पड़ी तो भारत सरकार आपके साथ: राजनाथ

इन्वेस्टर्स मीट का सिलसिला देश में नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया। यूपी में अधिकतम इकानमी ग्रोथ की संभावनाए है। उदयोगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की जरूरत है। इस पर काम हो रहा है। दिल्ली, मुम्बई या बैंगलोर से ही नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ से भी भारत के विकास का एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उदयोग से जुड़े बंधुओं का आहवान करता हूं कि वह आगे बढें। वैसे सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएम संभालेंगे। पर यदि अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यक्ता पड़ेगी तो भारत सरकार आपके साथ है। पीएम ने जो दो दिन का समय दिया है। यह सिर्फ हम लोगों के लिए प्रसन्नता का विषय नहीं है। बल्कि पूरे लखनऊवासियों और यूपी वासियों के लिए हैं।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story