×

CM Yogi In Jhansi: योगी बोले- जिस बुंदेलखंड को बताते थे पिछड़ा, आज वो विकास की नई ऊंचाईयों पर

CM Yogi In Jhansi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुन्देलखंड में रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि माफियाओं और अपराधियों से ब्याज सहित वसूली की जाएगी, जिसका काम शुरु हो गया है।

B.K Kushwaha
Published on: 24 Nov 2022 2:34 PM IST (Updated on: 24 Nov 2022 3:19 PM IST)
Jhansi News In Hindi
X

झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi In Jhansi: निकाय चुनाव (UP Municipal Election 2022) की घोषणा से पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुन्देलखंड में रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि माफियाओं और अपराधियों से ब्याज सहित वसूली की जाएगी, जिसका काम शुरु हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस बुन्देलखंड को पिछड़ा बताया जाता था आज वही बुन्देलखंड विकास की नई ऊंचाईयों को छूता हुआ नजर आ रहा है।

झांसी के एलवीएम में हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

बताते चलें कि झांसी के एलवीएम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 322 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चारों ओर विकास हो रहा है। सड़कें गढ्ढा मुक्त है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहरों को विकास हो रहा है। पहली विधानसभा चुनाव कानून व्यवस्था पर लड़ा गया था। जिसमें उन्होंने जीत हासिल करते हुए प्रदेश में दोबारा सरकार बनाई है।

''कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयासरत''

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास में लगी रहती है। पिछली सरकारों में अपराधी और माफिया सत्ता की हनक में जमीनों पर कब्जा और अपराधों को बढ़ावा देते थे। लेकिन उनकी सरकार में ऐसा नहीं हो रहा है। आज उनकी सरकार में अपराधी और माफियाओं को जेल भेजा गया है। जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है। इतना ही नहीं अपराधियों और माफिआयों से अब ब्याज समेत वसूली भी की जायेगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अपराधी और माफियाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। अपराधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। जिससे उन पर रखी जा रही है।

बुन्देलखंड के विकास के लिए सरकार कर रही काम

बुन्देलखंड के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यहां पर्यटन और उद्योगों को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। जिस बुन्देलखंड का नाम कभी पिछड़ेपन के लिए लिया जाता था और उसी बुन्देलखंड का नाम ऊंचाईयों के लिए जाना जाता है। बुन्देलखंड लगातार ऊंचाईयों को छू रहा है।

ओडीओपी योजना ने आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से अपने सपनों के घरौंदे की चाभी पाकर लाभार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे की मुस्कान उनके सपनों को नई उड़ान दे रहे थे। यह नजारा था रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज का, जहां प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास की चाभी गरीबों को वितरित की। उन्होंने अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी सौंपे।


सरकार की मदद से मैं अपने काम को आगे बढ़ा रहा हूं

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाभी हासिल करने वाली सावित्री ने कहा कि सरकार की योजना से उनके परिवार को अपना आशियाना नसीब हुआ है। पीएम स्वनिधि योजना का स्वीकृति पत्र हासिल करने वाले वीर पाल ने कहा कि सरकार ने उनकी मदद की है और अब वे अपने काम को आगे बढ़ा सकेंगे। ओडीओपी योजना की लाभार्थी पूजा बुंदेला ने कहा कि इस मदद ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया है।

भ्रष्टाचार और माफियाओं पर लगी लगाम

मुख्यमंत्री की जनसभा में सीएम का भाषण सुनने पहुंची स्थानीय निवासी मधु शाक्या ने बताया कि महिलाओं को योगी सरकार ने बेहतर सुरक्षा का अहसास कराया है। उत्तर प्रदेश में उनके आने के बाद हम खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। सतीश चंद्र भार्गव ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था अच्छी चल रही है। भ्रष्टाचार, माफियागिरी व गुंडागिरी पर रोक लगी है। हाजरा रब ने कहा कि योगी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक़ दिलाने के लिए काफी काम किया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story