TRENDING TAGS :
CM योगी ने बिठूर महोत्सव का किया आगाज, अनुराधा पौडवाल व हरिहरन आएगें यहां
सात साल बाद एक बार फिर बिठूर महोत्सव का आगाज होने जा रहा है।पौराणिक व क्रांतकरियो का केंद्र बिठूर रहा है और गंगा के किनारे बसे इस पौराणिक स्थल का वेद पुराणों में
कानपुर:सात साल बाद एक बार फिर बिठूर महोत्सव का आगाज होने जा रहा है।पौराणिक व क्रांतकरियो का केंद्र बिठूर रहा है और गंगा के किनारे बसे इस पौराणिक स्थल का वेद पुराणों में भी वर्णन है।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीएम आदित्य नाथ योगी ने गंगा आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बिठूर महोत्सव 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा।
नानाराव पेशवा से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन
20दिसंबर (बुधवार) से बिठूर महोत्सव का आगाज हो गया है।बुधवार 3 बजे के बाद सीएम योगी बिठूर पहुंचे और यहां पत्थर घाट पर गंगा आरती की तो यह नजारा वाराणसी के दशाशाव्मेघ घाट की भांति लगने लगा। बिठूर महोत्सव में नानाराव पेशवा स्मारक स्थल पर नानाराव पेशवा से जुड़ी प्राचीन सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी 1857 की क्रांति से जुड़ी धरोहर के कारण मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। इस मौके पर पूरे बिठूर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
अनुराधा पौडवाल व हरिहरन आएगें यहां
वहीं बिठूर महोत्सव में 21 दिसंबर को मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भजन संध्या के कार्यक्रम में शिरकत करेगी l 23 दिसंबर को कव्वाली की प्रस्तुति मुज्त्वा नाजा और रूबी ताज ग्रूपके द्वारा की जायगी। 23 दिसंबर को हरिहरन यहाँ शमा बांधेगे l