TRENDING TAGS :
UP News: सीएम योगी ने दी खुशखबरी, अब आसान हुआ जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनाना, ऐसे करें अप्लाई
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बनवाने में आम लोगों को आ रही दिक्कतों को समझते हुए शासन को इसकी प्रक्रिया आसान करने का निर्देश दिया है।
UP News: स्कूल, कॉलेज में एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी हासिल करने तक कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी होता है। ये हैं आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र। किसी सरकारी योजना का लाभ लेने और बैंक से लोन के लिए भी इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसका महत्व इसलिए है क्योंकि ये दस्तावेज सरकार के द्वारा ही नागरिक को निर्गत किए जाते हैं। सरकारी दफ्तरों में इन्हें बनवाने के लिए मारामारी रहती है।
समय पर इन दस्तावेजों की उपलब्धता हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बनवाने में आम लोगों को आ रही दिक्कतों को समझते हुए शासन को इसकी प्रक्रिया आसान करने का निर्देश दिया है। ताकि लोग समय पर इसे हासिल कर सकें। सीएम योगी ने राज्य सरकार द्वारा स्थापित जनसुविधा केंद्रों पर जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अब घर बैठे पा सकेंगे ये दस्तावेज
पहले जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बनवाने के लिए लोगों को कचहरी के खूब चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें जमकर भ्रष्टाचार भी होता था। लेकिन अन्य चीजों की तरह इसे भी अब ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ करप्शन पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है। आज अगर आप इन दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और ये एक निश्चित समय में आपके हाथों में होगा।
Also Read
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी होता है। अप्लाई के दौरान इसकी एक – एक प्रति संलग्न करने पर ही आपको जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र मिल सकेगा। ये दस्तावेज हैं – आधार कार्ड, वोटर आईडी, हाई स्कूल मार्कशीट, बिजली का बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र और हस्ताक्षर का स्कैन कॉपी।
ऐसे करें अप्लाई –
- सबसे पहले UP Citizen Services Portal यानि E-Sarthi Uttar Pradesh पर जाएं।
- यहां पर दिख रहे विकल्प ई-साथी पर क्लिक करें।
- इसके बाद न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने अब एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, उसे सही तरीके से भरें और फिर सेव करें।
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे आपको याद रखना होगा।