×

Mahoba: सीएम के निर्देश पर महिला अस्पताल पहुंचे विधायक, अव्यवस्थाएं देख आया गुस्सा

Mahoba Latest News: चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने अचानक महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिससे अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 13 Jun 2022 10:02 PM IST
MLA Brijbhushan Rajput surprise inspection Women Hospital in Mahoba
X

MLA Brijbhushan Rajput surprise inspection Women Hospital in Mahoba

Mahoba: महोबा के महिला जिला अस्पताल में लापरवाही की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सीएम योगी के निर्देश पर चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में बंद पड़े सभी एसी शुरू कराए साथ ही अस्पताल में फर्नीचर के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए की व्यवस्था कराई गई तो वही विधायक ने गर्मी को देखते हुए विधायक ने अपनी तरफ से वार्डो में 10 कूलर लगवाने के लिए दिए है । भीषण गर्मी में अस्पताल में जरनेटर बंद होने पर विधायक ने नाराजगी जताई ।

चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने अचानक महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिससे अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया । दरअसल महिला अस्पताल में लापरवाही की मिल रही शिकायतों को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने महिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया है । निरिक्षण के दौरान अस्पताल में भीषण गर्मी में भी जरनेटर बंद होने पर विधायक खासे नाराज दिखे । निरीक्षण में चरखारी के विधायक ने पाया कि अस्पताल में लगे सभी एसी बंद पड़े हैं और अस्पताल में मुजूद मरीज, महिलाये, बच्चे और तीमारदार गर्मी से परेशान है।

जिसको लेकर चरखारी के विधायक ने महिला अस्पताल के सीएमएस को फटकार लगाते हुए सभी एसी चालू करने के निर्देश दिए । साथ ही महिला अस्पताल में तैनात नर्स स्टाफ की भी शिकायतें लोगों द्वारा की गई है जिसको लेकर चरखारी के विधायक ने सख्त लहजे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की सभी को नसीहत दी ।विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में खामियों की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर ही निरीक्षण करने आए हैं।

साथ ही महिला अस्पताल के सुंदरीकरण और उच्चीकरण के लिए और यहां पर अच्छे फर्नीचर आ सके ताकि यहां जमीन पर बैठी महिलाओं को बैठने की व्यवस्था हो जाए उसके लिए 1 करोड़ 60 रुपये की व्यवस्था मेरे द्वारा करा दी गई है । अस्पताल के वार्डों में महिलाएं बच्चे गर्मी से परेशान हैं इसको लेकर 10 नए कूलर मेरे द्वारा भिजवाए जा रहे है वहीं अस्पताल के स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भी अधिकारियों से बात की जायेगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story