TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP By Election: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने दिया निर्देश, कहा-“तैयारी अच्छी करनी होगी, उपचुनाव कठिन होता है”

UP By Election: गाजियाबाद में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उपचुनाव के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Aug 2024 5:15 PM IST
CM Yogi
X
CM Yogi 

UP By Election: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएम योगी ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी अच्छी करने का आदेश दिया है। गाजियाबाद में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उपचुनाव के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। उपचुनाव थोड़ा कठिन काम होता है क्योंकि इसे लेकर लोगों के मन में उत्साह नहीं होता है। इसी वजह से चुनाव मतदान प्रतिशत भी कम होता है।’ अपने कार्यक्रम में सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमें डोर टू डोर संपर्क करना होगा। जिससे लोगों में उत्साह दिखे।

उपचुनाव के लिए सीएम ने क्या दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस चुनाव के लिए अलग- अलग मोर्चे पर काम करने की ज़रूरत है। एससी वर्ग से ज्यादा संपर्क करना होगा। बूथ वर्ग पर जाकर एससी वर्ग से संपर्क करना होगा।

भारत ने खुद को साबित किया है- सीएम योगी

उस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समय भारत का है। पिछले एक दशक में भारत ने खुद को साबित किया है। हमने वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंच पर खुद को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमेशा एक ही रणनीति से रणभूमि में नहीं लड़ा जाता। समय आने पर उसे बदलते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में हम तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेंगे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story