TRENDING TAGS :
CM Yogi: 46 पहले संभल में नरसंहार करने वालों को सजा क्यों नहीं मिली... सीएम योगी का शिव मंदिर पर बड़ा बयान
CM Yogi: संभल में 46 साल से बंद हिन्दू मंदिर को खोले जाने को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है।
CM Yogi: संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है। मंदिर इतने सालों से बंद पड़ी थी जिसे अब खोला गया इस मामले को लेकर सीएम योगी ने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? मंदिर में मिली भगवान् की मूर्तियों को लेकर सीएम योगी ने कहा क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है? 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर के कपाट शनिवार को खोले गए।
सीएम योगी ने क्या कहा
एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने संभल और अयोध्या का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि अगर आज अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला नहीं आया होता और यहां राम मंदिर नहीं बना होता तो क्या अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन पाता? अयोध्या के अंदर की गलिया फोर लाइन की बन पाती? अयोध्या का इतना विकास हो पाता क्या? सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में आने वाला जनमानस बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां आने वाला श्रद्धालू कृतज्ञता ज्ञापित करता है।
विपक्ष पर साधा निशाना
आज सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के संविधान का वास्तव गला घोंट करके, संविधान में चोरी से सेक्यूलर शब्द डालने वाले लोग अपने घर में शोक मना रहे हैं। उन्हें इस बात से दिक्कत है कि अयोध्या इतनी दिव्य और भव्य कैसे हो गई। उन्हें इस बात से परेशानी हो रही है कि हम लोगों ने तो दशकों तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं कर पाए। अब वे निक्कमेपन पर हमलोगों को कोस रहे हैं।
मंदिर बंद करने वाले दरिंदों को सजा क्यों नहीं हुई
कल संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने संभल का मुद्दा उठाया था। जिसपर आज हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है? उनलोगों का क्या कसूर था।