×

कासगंज हिंसा: अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी

कासगंज मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अराजक तत्वों,अपराधी भ्रष्टाचारी कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भटहट से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर विकास और सुशासन हमारा प्रमुख मुद्दा है, और उसी को लागू करने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर, हम लोग निकले है, मैं निकला हूं, हमारे मंत्री निकले है, बिना भेद भाव

Anoop Ojha
Published on: 30 Jan 2018 12:52 PM GMT
कासगंज हिंसा: अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी
X
कासगंज हिंसा: अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी

गोरखपुर: कासगंज मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अराजक तत्वों,अपराधी भ्रष्टाचारी कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भटहट से गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के अंदर विकास और सुशासन हमारा प्रमुख मुद्दा है, और उसी को लागू करने के लिए पूरे प्रदेश के अंदर, हम लोग निकले है, मैं निकला हूं, हमारे मंत्री निकले है, बिना भेद भाव के गांव में महिलाओं के लिए गरीब, किसानों के लिए लेकर हम निकले है। मुझे प्रसन्नता है, जनप्रतिनिधि हमारे मंत्री गण भी, ओर अन्य संगठनों के लोग भी मिलकर इस योजना को सफल कर रहे है।



इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन आज भटहट में 8113.17 लाख की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 1668.35 लाख की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कुल 9781.52 लाख की परियोजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को प्राथकिता के आधार पर कराया जायेगा।सभी लोग मिलकर कार्य करें तो प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। प्रदेश विकास करेगा तो देश भी विकास करेगा। विकास के लिए आवश्यक है कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो, लोगों को हर बुनियादी सुविधाएं मिलेे।

सीएम योगी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में आई.टी.आई. कालेज भी शामिल है। आईटीआई के बन जाने से यहां के युवाओं को हुनरमन्द होने के लिए कही बाहर नही जाना पड़ेगा। वे यहां पर प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई करेंगे तथा प्रधानमंत्री स्किल डवलपमेन्ट योजना के अन्तर्गत उन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा यहां प्रशिक्षित होकर अपना उद्योग लगायेंगे, नौकरियां भी मिलेगी और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कासगंज हिंसा: अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी कासगंज हिंसा: अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्र का विकास रोजगार के विकास से ही संभव है, हर तबके के चेहरे पर खुशहाली लाने का यह एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए फसल ऋण माफी योजना, उज्जवला योजना आदि चलाई जा रही है जिससे किसानों एंव महिलाओं को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का कार्य भी सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार गरीबों, महिलाओं,युवाओं,किसानों आदि को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बना रही है। एक समय पूर्वान्चल चीनी का कटोरा कहा जाता था परन्तु धीरे धीरे यहां की मिले बन्द हो गयी, जिसे पुनः आरम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के नौजवानों का रोजगार के लिए पलायन नही होगा। उन्हें उत्तर प्रदेश में ही रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गावों का समग्र विकास होगा तभी महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार होगा। गांव में महिलाओं के स्वंय सेवी सहायता समूह बनाये जायें और उन्हें अनुदान एंव ऋण दिलाया जाये जिससे वह अपना कुटीर उद्योग लगा सके। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जेई एइएस से प्रभावित है, सफाई के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। अप्रैल में 15 दिनों का स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को इससे जोड़ा जायेगा जिससे गांव, क्षेत्र और प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अभियान चलाकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये कोई पात्र व्यक्ति शासन की योजना से वंचित न रहे।

इस अवसर पर विधायक पिपराइच महेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार लगातार गरीबों किसानों के बारे में कार्य रही है उनके विकास के बारे में सोच रही है। सबके चेहरे पर मुस्कान आये यह सरकार का प्रयास है। इस दौरान मण्डलायुक्त अनिल कुमार, आई.जी. मोहित अग्रवाल, डीआइजी नीलाब्जा चैधरी, जिलाधिकारी राजीव रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध सत्यार्थ पंकज, मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि गण एंव भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

वहीं

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story