TRENDING TAGS :
CM योगी ने दी मकर संक्रांति की बधाई, खिचड़ी को बताया 'महत्वपूर्ण' पर्व
इस साल 14 जनवरी, 2018 रविवार को रात 8.00 बजे सूर्य नारायण धनु राशि से मकर राशि में संक्रमण करेंगे, यही कारण है कि मकर संक्रांति का पुण्यकाल उदया
गोरखपुर: इस साल 14 जनवरी, 2018 रविवार को रात 8.00 बजे सूर्य नारायण धनु राशि से मकर राशि में संक्रमण करेंगे, यही कारण है कि मकर संक्रांति का पुण्यकाल उदया तिथि में दूसरे दिन अर्थात् 15 जनवरी को निर्विवाद रूप से मनाया जाएगा। बुढ़वा मंगल का पर्व 23 जनवरी,2018 को होगा।
मकर संक्रांति के अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर में विद्वत्परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि जगत पिता सूर्य की उपासना एवं सामाजिक समता का महापर्व है ‘मकर संक्रान्ति’। इस अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित होने वाला परम्परागत खिचड़ी मेला की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
FESTIVAL SPECIAL: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई
शिवावतार बाबा गोरखनाथ जी को अपनी पवित्र खिचड़ी चढ़ाने के लिये आने वाले श्रद्धालुजनों की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
- खिचड़ी का महापर्व भारत में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस दिन से सूर्य नारायण उत्तरायण में प्रवेश करते हैं जो सनातन हिन्दू धर्म-संस्कृति में हर प्रकार के शुभ एव मांगलिक कार्यो को प्रारम्भ करने के लिये पुण्य माना जाता है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश के अन्दर अलग-अलग नाम एवं रूप में यह पर्व मनाया जाता है। उत्तरी भारत में जहां इसे ‘खिचड़ी महापर्व’ के रूप में मनाया जाता है वहीं दक्षिण भारत में ‘पोंगल’, पंजाब में ‘लोहड़ी’, बंगाल में ‘तिलवा संक्रान्ति’, असम में ‘बिहु’ आदि नामों से इस मनाया जाता है।
- इस अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर में लगने वाला ऐतिहासिक खिचड़ी मेला प्रारम्भ हो रहा है।
- ‘मकर संक्रांति’ का पुण्य काल 15 जनवरी को प्रातः काल से सांय काल तक होने के कारण इसके लिये विशेष व्यवस्था मन्दिर की ओर से और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर-निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, परिवहन निगम, पी0डब्लू0डी0 आदि ने की है।
- किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिये मन्दिर की ओर से रात में रूकने वाले श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।
- साथ ही श्रीनाथ जी का सभी श्रद्धालुजन सुविधाजनक ढंग से दर्शन कर सके इसके लिये अनेक स्वंय सेवक लगाये गये है।
- मंदिर परिसर व मेला परिसर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये जगह-जगह कैमरें लगाये गये हैं और वाच टावर भी बनाये गये है।
मुख्यमंत्री जी ने समाज का आह्वान किया कि मकर संक्रान्ति से गांव-गांव में सामाजिक समरसता का खिचड़ी सहभोग सामाजिक एकता के लिये मिलकर किया जाना चाहिए। ‘मकर संक्रान्ति’ का यह पर्व सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र के लिये मंगलमय हो इस कामना के साथ हम मकर संक्रान्ति की मंगलमय शुभकामनायें देते है।