×

CM योगी के सख्त आदेश: 1 से 15 अक्टूबर के बीच चलाया जायेगा दस्तक अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से तथा एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए।

Newstrack
Published on: 29 Sept 2020 6:57 PM IST
CM योगी के सख्त आदेश: 1 से 15 अक्टूबर के बीच चलाया जायेगा दस्तक अभियान
X
सीएम योगी ने दिया आदेश 1 से 15 अक्टूबर के बीच चलाया जायेगा दस्तक अभियान (social media)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से तथा एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए। इससे गम्भीर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।इसके साथ ही एक से 15 अक्टूबर के मध्य दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें:जिलाधिकारी अनुज कुमार ने किया निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, तब तक सावधानी उपाय है

उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, तब तक सावधानी व बचाव ही एक मात्र उपाय है। इसके लिए लोगों को जागरूक किए जाने की कार्यवाही लगातार जारी रखी जाए। जनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाये। अब तक 6000 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगाया जा चुका है तथा 15,000 स्थानों पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

corona corona (social media)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ्ज्ञ ने यह भी कहा है कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ओपीडी सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है। इसको ध्यान में रखकर ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोग घर पर रहते हुए चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकें। उन्होंने चिकित्सकों तथा पैरामेडिक्स का प्रशिक्षण कार्य निरन्तर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ व कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाया जाए।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन अग्रवाल ने बताया

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में एल-1 हास्पिटल के साथ-साथ एल-2 हास्पिटल भी स्थापित किये जाए। जिससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जन सामान्य को इलाज कराने में सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी एक अक्टूबर से प्रदेश में अन्तर्विभागीय समन्वय से संचारी रोग अभियान चलाया जायेगा जिसमें एई, जेई, चिकनगुनिया, हैजा, आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:जिलाधिकारी अनुज कुमार ने किया निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

इसके साथ ही एक से 15 अक्टूबर के मध्य दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकात्री व आशा बहुएं भी घर-घर जाकर मातृ व नवजात शिशुओं की लाइन लिस्टिंग भी की जाएगी, जिससे टीकाकरण में आसानी हो सके। जिन बच्चों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ हो उनका इस अवधि में टीकाकरण करा लिया जाए।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story