×

UP News: CM Yogi के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालात नाजुक, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

UP News: हादसे में सीएम के ओएसडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल।

Amril Lal
Published on: 26 Aug 2022 10:22 AM IST (Updated on: 26 Aug 2022 10:32 AM IST)
UP News: CM Yogi के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालात नाजुक, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
X

UP News: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी मोतीलाल सिंह की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त। यह दुर्घटना छुट्टा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा । हादसे में सीएम के ओएसडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल। पत्नी को गोरखनाथ जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती। गोरखपुर से लखनऊ जाते समय देर रात हुआ हादसा हुआ। बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला चौकी के पास हुई दुर्घटना ।

गोरखपुर कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ देर रात लखनऊ के लिए निकले थे. गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन के रास्ते वह जा रहे थे तभी बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास ड्राइवर को अचानक नींद आ गई. जिसकी वजह से उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर एंबुलेंस के जरिए मोतीलाल, उनकी पत्नी, ड्राइवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मोतीलाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी और ड्राइवर का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी होते ही सीएम योगी ने फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली और उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ गुरुवार देर रात लखनऊ के लिए निकले थे. रात करीब 1 बजे गोरखपुर लखनऊ फोरलेन के पास बस्ती जिले के खजौली के पास उनके ड्राइवर को अचानक नींद आ गई. जिसके बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मोतीलाल सिंह की मौत हो गई. जबकि पत्नी का इलाज जारी है. मोतीलाल सिंह नगर निगम में अपर नगर अधिकारी की पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले उप जिलाधिकारी चौरी चौरा भी रह चुके थे. सेवानिवृत्त होने के बाद से मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय और जनता दर्शन से लेकर मंदिर में सभी समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण में अहम भूमिका निभाते थे. सीएम योगी के दौरे से लेकर उनके लखनऊ आने तक की व्यवस्थाओं पर उनकी नजर रहती थी. मंदिर में हर छोटी बड़ी घटना से लेकर लोगों की फरियाद सुनने और सीएम योगी तक उनकी बात पहुंचाने का भी काम मोतीलाल सिंह देखते थे. उनके निधन की खबर मिलते ही गोरखनाथ मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सीएम योगी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.

सीएम ऑफिस ने दी जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story