TRENDING TAGS :
CM Yogi in Mahakumbh: महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
CM Yogi in Mahakumbh: महाकुंभ में हुए हादसे के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं।
CM Yogi in Mahakumbh
CM Yogi in Mahakumbh: महाकुम्भ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी आज यानी शनिवार को पहली बार प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। जहाँ उन्होंने पूरे संगम क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मेले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। बता दें कि मौनी अमावस्या को हुए भगदड़ के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज आये हैं। आज सीएम योगी ने उस दिन का निरिक्षण किया जिस भगदड़ हुई थी। इसके अलावा उन्होंने आने वाली बसंत पंचमी स्नान को लेकर त्रिवेणी घाट का भी निरिक्षण किया। साथ ही वहां और क्या व्यवस्था हो सकती है उसका भी जायजा लिया। CM ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
बसंत पंचमी शाही स्नान को लेकर दिए दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ का दौरा किया, जो खासतौर पर वसंत पंचमी के दिन शाही/अमृत स्नान से पहले अहम था। सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम घाट का निरीक्षण किया और स्नान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य किसी भी अनहोनी से बचना था, खासकर उस दिन जब लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आएंगे। सीएम ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान दिया।
जगदीप धनखड़ का महाकुंभ दौरा
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं और विभिन्न देशों से आ रहे राजनयिकों से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ का दौरा करेंगे, जिनकी सीएम योगी अगवानी करेंगे। महाकुंभ का आज 20वां दिन है और 13 जनवरी से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो और शाही स्नान सकुशल संपन्न हो।