TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव के बीच आखिर सीएम योगी ने क्यों कहा, अब अयोध्या की बारी, बार-बार न हो अग्निपरीक्षा

Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव के पहले संस्करण को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस वक्त यहां एक ही नारा लगता था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो। तब मैंने कहा था कि विश्वास कीजिए, ये जो दीप आपके द्वारा जलाए जाएंगे वो केवल दीप नहीं सनातन धर्म का विश्वास हैं, प्रभुराम की कृपा अवश्य बरसेगी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 30 Oct 2024 10:52 PM IST (Updated on: 30 Oct 2024 10:57 PM IST)
Ayodhya Deepotsav 2024  ( Pic- Social- Media)
X

Ayodhya Deepotsav 2024 ( Pic- Social- Media)

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या मे बुधवार को दीपोत्सव का भव्य और अलौकिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित यह दीपोत्सव कार्यक्रम हर किसी को अपनी तरफ खींच रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित भी किया। सीएम योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव के पहले संस्करण को याद करते हुए कहा कि उस समय रामकथा मंडप छोटा था। उस वक्त यहां एक ही नारा लगता था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।


तब मैंने कहा था कि विश्वास कीजिए, ये जो दीप आपके द्वारा जलाए जाएंगे वो केवल दीप नहीं सनातन धर्म का विश्वास हैं, प्रभुराम की कृपा अवश्य बरसेगी।योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हम सब पीएम मोदी के आभारी हैं, जिनके दूदरर्शिता के कारण जिस समय दुनिया कोरोना महामारी के सामने पस्त थी, उसी दौरान 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम में आकर श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न किया।


बीजेपी प्रत्याशी के हार का दर्द भी छलका

2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी की हार पर सीएम योगी का दर्द भी छलका। उन्होंने यहां की जनता से कहा कि अयोध्या के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो-जो कहा था उसे पूरा किया, लेकिन एक बार फिर से अब अयोध्या की बारी है। उन्होंने कहा, मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए, हमें इस अभिशाप से बाहर निकलना होगा।


बोले- 2024 अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक और अद्वितीय है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2024 का वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक और अद्वितीय है। इस वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में 500 साल का इंतजार समाप्त करके, एक बार फिर भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजित होकर, ये संदेश देकर गये हैं कि कभी अपने पथ से विचलित न होइए, संघर्ष का मार्ग अपनाइए, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह अवसर है हमारे पास उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का, जिनका पूरा जीवन रामजन्म भूमि आंदोलन के लिए, प्रभुराम की कृपा का प्रसाद प्राप्त करने के लिए समर्पित था। उन सभी पूज्य संतों को नमन।


आपकी विरासत पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते थे

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस अयोध्या में 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी, यहां के सड़कों, घाटों, मठ मंदिरों की स्थिति क्या थी हर कोई जानता है, 2017 से पहले जिन लोगों ने भगवान को उपेक्षित कर दिया था। भगवान के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया था। वे ऐसा करके सनातन धर्म और आपकी विरासत पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते थे।


अत्यंत आह्लादित करने वाला क्षण है दीपोत्सव का आठवां संस्करण

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का ये आठवां संस्करण यह अत्यंत आह्लादित करने वाला क्षण है। सीएम योगी ने कहा कि हमने 22 जनवरी 2024 को देखा था कि देशभर से आए श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे थे तो कोई पिलर को पकड़कर रो रहा था। उन्होंने कहा, हमने वो दृश्य भी देखे हैं और उन लोगों के काले कारनामें भी देखे हैं, जिन लोगों ने अयोध्या और सरयू मइया को खून से लहुलुहान कर दिया था। मगर हमने जो कहा वो कर के दिखाया। अब अयोध्या को फिर से साबित करने की बारी है। मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए, हमें इस अभिषाप से बाहर निकलना होगा। अयोध्या को भव्य और दिव्य रूप देना ही होगा। इसके लिए अयोध्यावासियों को फिर से आगे आना होगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story