×

आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित लोगों के लिए जारी होगा गोल्डन कार्ड: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके लिए प्रदेश सरकार गोल्डन कार्ड जारी करेगी। जिसमें एक साल में पांच लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

Aditya Mishra
Published on: 27 Feb 2019 4:02 PM IST
आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित लोगों के लिए जारी होगा गोल्डन कार्ड: सीएम योगी
X

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके लिए प्रदेश सरकार गोल्डन कार्ड जारी करेगी। जिसमें एक साल में पांच लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

उक्त बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्पेशलिटी ब्लॉक के शिलान्यास के मौके पर कही। उनके साथ यूपी लोकसभा चुनाव के प्रभारी जेपी नड्डा, सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम बीजेपी नेता नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...नरेन्द्र मोदी-योगी आदित्यनाथ के गढ़ में प्रियंका गांधी के सामने कई चुनौतियां

मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर बनकर इसे पेशा बना देना जीवन का उद्धेश्य नहीं होना चाहिए।अपनी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि जहां पर भी किसी भी चीज की जरूरत है, सरकार उसे किसी न किसी तरह से पूरा करेगी।

एक पुराने संस्मरण का जिक्र करते हुए कहा कि “मैंने देखा श्रावस्ती में जिस भी डॉक्टर को तैनात किया जाता था। वह एक माह तक तो बहुत ही अच्छा काम करता था। फिर दो माह में गायब हो जाता था। इसके बाद सीएमओ के साथ मिलकर उनके अपने खेल शुरू हो जाते थे। हमने कहा, यह खेल बंद हो और इसे टेलीमेडिसिन के साथ इसे जोड़ दो।

पीजीआई से हमने उसकी सेवाए प्रारंभ की और यह बहुत अच्छा चल रहा है। हमने कहा सिर्फ चार डॉक्टर रख दो, चार डॉक्टर 50 का काम करेंगे। अब स्थिति यह कि श्रावस्ती देश में टॉप टेन की पोजिशन बना रहा है।

उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे है। बचे हुए 56 लाख लोग है, जो आयुष्मान भारत योजना से कवर नहीं हो रहे थे। राज्य सरकार ने उनके लिए भी योजना लागू की है। पहली मार्च से प्रदेश सरकार गोल्डन कार्ड जारी करने वाली है। जिसमें 5 लाख रूपए तक का बीमा प्राप्त कर सके।

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए ममता ने नहीं दी अनुमति

एक दिन में 78000 मरीजों को मिला लाभ

उन्होंने बताया कि जल्द ही यूपी के लोगों को 100 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिलेगी। बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों को एक एम्बुलेंस दी जाएगी। इससे पूर्व मई 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने यूपी को 150 लाइफ सपोर्ट वैन उपलब्ध कराई थीं। जिसमें हर जनपद में दो वैन भेजी गई थीं। प्राप्त जानकारी के आधार पर योगी ने बताया कि एक दिन में प्रदेश के अंदर लगभग 78000 पेशेंटस को इन एम्बुलेंस के जरिये स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए 53 जनपद का चयन

योगी आदित्यनाथ ने लोगों को जानकारी दी कि प्रदेश में एक नई चिकित्सा व्यवस्था नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है। इस सुविधा को प्रदान करने के लिए 53 जिलों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत डॉक्टर मेडिकल टीम के साथ मरीज के घर जाकर इलाज प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: रोक के बावजूद योगी आदित्यनाथ पहुंचे पुरुलिया, कहा बर्बर और निर्मम हैं ममता

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story