×

Lucknow News : 'हर जोन स्तर पर एक फॉरेंसिक लैब', राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले सीएम योगी

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के साथ जब समाज आगे बढ़ता है तो उसकी प्रगति होती है और नए जॉब क्रिएट होने संभावना बढ़ती है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 26 Nov 2024 7:04 PM IST
Lucknow News : हर जोन स्तर पर एक फॉरेंसिक लैब, राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले सीएम योगी
X

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोरेंसिक विज्ञान और साइबर सुरक्षा की भूमिका पर लखनऊ यूपी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और इंस्टीट्यूट के निदेशक जे.के. गोस्वामी मौजूद रहें। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्टिट्यूट में नवनिर्मित प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया।

टेक्नोलॉजी के साथ समाज आगे बढ़ता है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के साथ जब समाज आगे बढ़ता है तो उसकी प्रगति होती है और नए जॉब क्रिएट होने संभावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि लोककल्याण लिए हम न्याय से सकें टेक्नोलॉजी का उपयोग इस दृष्टि से आवयश्क है। साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट को रोकने लिए क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि टेक्नोलोजी से सकारात्मक लोग भागेंगे तो नकारात्मक लोग हावी होंगे।


यूपी के हर जोन में एक फॉरेंसिक लैब

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले फॉरेंसिक लैब मात्र 4 स्थानों पर थी आज हर जोन स्तर पर फॉरेंसिक लैब बनकर तैयार है हम इसको रेंज स्तर पर भी लेकर जा रहे हैं यानी 18 रेंज है हम वहां तक पहुंचा रहे हैं। साइबर थाने यूपी में पहले गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में थे आज हम लोगों सभी 1775 थानों पर साइबर हेल्प लाइन स्थापित कर दिया है।

2017 से पहले हर शरीफ व्यक्ति डरता था

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या थी ये किसी से छुपा नहीं है, प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी। एक शरीफ व्यक्ति सड़कों पर नहीं आ सकता था, वह घर के बाहर आने में डरता था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story