×

By Election 2024: बोले CM Yogi, अब बेटियां पुलिस बनकर करेंगी सपाई गुंडे, माफियाओं का लात- घूंसों से इलाज

By Election 2024: हर बेटी-बहन के सम्मान की रक्षा के लिए, हर गांव, गली और मोहल्ले में विकास की पहुंच तथा हर गरीब के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Nov 2024 5:42 PM IST
CM Yogi ( Pic- News Track)
X

 CM Yogi ( Pic- News Track)

By Election 2024: मोक्षदायिनी माँ गंगा के पावन आशीर्वाद से अभिसिंचित 'पीतल नगरी' जनपद मुरादाबाद के कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र की ऊर्जावान जनता को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। योगी ने कहा कि जन-आशीर्वाद से उपचुनाव में यहां भी विकास और सुशासन का 'कमल' खिलना सुनिश्चित है। हर बेटी-बहन के सम्मान की रक्षा के लिए, हर गांव, गली और मोहल्ले में विकास की पहुंच तथा हर गरीब के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने अभूतपूर्व समर्थन के लिए कुन्दरकी क्षेत्र वासियों को धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने पर्व और त्योहार उल्लास के साथ मनाने का पूरा अधिकार होना चाहिए, हम लोग इसके पक्षधर हैं…भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा कि सपा की प्रवृत्ति है धोखा देने की... वे जनता-जनार्दन को धोखा देते हैं, युवाओं को धोखा देते हैं, किसानों को धोखा देते हैं, गरीबों को धोखा देते हैं...योगी ने कहा कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो उस भर्ती में सैफई की सूची होती थी… अब उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी का कोई भी नौजवान हो, बिना भेदभाव के मेरिट के आधार पर उसको नौकरी मिलती है… हर गुंडा, दंगाई, पेशेवर अपराधी और माफिया आज समाजवादी पार्टी का शागिर्द बन चुका है…

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने शुकतीर्थ की पावन धरा जनपद मुजफ्फरनगर में आज मीरापुर विधान सभा क्षेत्र वासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है। यहां की जनता ने किसानों, बहन-बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान करने वाली भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है।

योगी ने सवाल किया कि फिलिस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हुए हैं? उन्होंने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई… अब हम पुलिस भर्ती में 20% बेटियों को अवसर दे रहे हैं. देखना यही बेटियां पुलिस बनकर सपाई गुंडे-माफियाओं का लात-घूंसों से इलाज….

उन्होंने कहा कि देश के अंदर मैसेज साफ होना चाहिए… हमें गुंडे और दंगाई नहीं, किसानों एवं बेटी और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए… अन्नदाता किसानों को पिछले 22 वर्षों में जितना गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ, उससे कई गुना ज्यादा भुगतान पिछले 7 वर्षों में अन्नदाता किसानों के खाते में करवाने का काम किया गया है…

भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा यह वही समाजवादी पार्टी है, जिसका प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है... सपा और कांग्रेस में 'तलाक' हो गया है... जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए NDA को चुनने जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story