TRENDING TAGS :
सीएम योगी ने किशोरी बालिका योजना का किया शुभारंभ, कहा -'यूपी जल्द होगा कुपोषण से मुक्त'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में किशोरी बालिका योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि, सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है, अब बालिकाओं को कुपोषण से दूर करने के लिए भी सरकार काम करेगी। इस योजना से जल्द ही यूपी कुपोषण से मुक्त होगा।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में किशोरी बालिका योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि, सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है, अब बालिकाओं को कुपोषण से दूर करने के लिए भी सरकार काम करेगी। इस योजना से जल्द ही यूपी कुपोषण से मुक्त होगा।
ये भी पढ़ें...आतंकवाद का सर्वनाश करने का संकल्प लेना चाहिए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 8 मार्च से सरकार पोषण पखवाड़ा मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम देश को स्वस्थ रखने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाएंगे। केंद्र के बजट में भी कन्याओं के लिए योजनाएं दी गई हैं, कन्या सुमंगला योजना भी हमने शुरू की है।
गरीबी के चलते आज भी कई लोग बालिकाओं के पैदा होने पर खुशी नहीं मनाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी की योजनाओं और प्रदेश की योजनाओं ने उनके डर को खत्म करने का काम किया है।
इन सभी कार्यक्रमों को बढ़ाने में सभी की एक बड़ी भूमिका है। योगी ने कहा कि, सबसे पहला आंगनवाड़ी का काम देश में यशोदा मैया ने किया था। राष्ट्र को मजबूत करने का काम आंगनवाड़ी के पास है। प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के सुपोषण मेले की चर्चा की थी और उसकी प्रशंसा भी की थी। इसलिए हमें और भी मजबूती से काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें...यूपी: सीएम योगी ने मंत्री राजभर के विभाग वापस करने की पेशकश को किया ख़ारिज
8 मार्च से चलने वाले पखवाड़े में हम लोगो ने इस कार्यक्रम में हेल्थ चेकअप व ब्लड जांच की भी व्यवस्था की है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल पुस्टाहार व माध्यमिक शिक्षा विभाग एक साथ काम करेगा।
बाल विकास पुष्टहार विभाग की मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि, समाज के विकास के लिए महिलाओं और किशोरियों का विकास जरूरी है। पोषण अभियान को घर घर पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह काम किया है, उसी तरह यह योजना भी जन जन तक पहुंचाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि, यह योजना पहले से चलती चली आ रही है, लेकिन कभी भी किसी सरकार ने इसको महत्व नहीं दिया, लेकिन जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार आई है, तब से इस योजना को आगे बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचल स्वास्थ्य इकाई सेवा का शुभारम्भ किया