×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वाराणसी में योगी बोले- मैं सांप्रदायिकता के कलंक को मिटाना चाहता हूं

aman
By aman
Published on: 25 Oct 2017 5:45 PM IST
वाराणसी में योगी बोले- मैं सांप्रदायिकता के कलंक को मिटाना चाहता हूं
X

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के एजेंडे को लगातार बढ़ा रहे हैं। अयोध्या में दीवाली मनाने के बाद सीएम योगी बुधवार (25 अक्टूबर) को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 9 करोड़ रुपए लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया। लेकिन सबकी नजरें गंगा तट पर मोरारी बापू के रामकथा पर टिकी थी, जहां सीएम पहुंचे थे।

सीएम ने रामकथा सुनने के बाद एक बार फिर अयोध्या का जिक्र किया। कहा, 'श्रीराम के बिना भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती।'

मैं सांप्रदायिकता के कलंक को मिटाना चाहता हूं

सीएम योगी लगभग पंद्रह मिनट तक रामकथा सुनते रहे। योगी पूरी तरह भक्ति के रस में डूबे नजर आए। माइक संभाला तो हिंदुत्व का मुद्दा फिर से छेड़ दिया। उन्होंने कहा, कि 'अयोध्या ने पूरे देश को दीपावली का पर्व दिया है। मैं वहां गया तो कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिकता की नजरों से देखा। मैं सांप्रदायिकता के कलंक को मिटाना चाहता हूं।'

‘इस्लाम हमारी उपासना विधि है, लेकिन..'

उन्होंने अयोध्या में इंडोनेशिया से पहुंचे कलाकारों का भी जिक्र किया। कहा, इस बार अयोध्या की रामलीला में इंडोनेशिया से मुस्लिम कलाकार आए थे। इंडोनेशिया वर्ल्ड का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है। मैंने उन कलाकारों से पूछा- 'क्या रामलीला में आपको राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान बनने में संकोच नहीं होता। उन्होंने कहा, 'इस्लाम हमारी उपासना विधि है, लेकिन राम हमारे पूर्वज हैं। हम अपने पूर्वज को कैसे छोड़ सकते हैं।'

देव दीपावली मनाने आऊंगा

इसके पहले सांस्कृति संकुल में उन्होंने कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा, कि उन्होंने छोटी दिवाली अयोध्या में मनाई है। अब वह कोशिश करेंगे कि देव दीपावली काशी में मनाएं।' सीएम बोले, 'काशी विश्वनाथ मंदिर समेत वाराणसी में स्थित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के आस-पास के क्षेत्र को पावन पथ बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर इसका केन्द्र है। हेरिटेज स्थलों के अलावा प्रमुख मंदिरों के आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से कार्य कराए जा रहे हैं। जो काम बच जाएगा उसे उत्तर प्रदेश सरकार कराएगी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story