TRENDING TAGS :
CM योगी ने कुशीनगर से शुरू किया इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (25 मई) को कुशीनगर में अब तक के सबसे बड़े 'इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान' की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने मुसहर बस्ती में पांच बच्चों को टीका लगाकर अभियान को शुरू किया। इस मौके पर योगी ने कहा, इंसेफेलाइटिस पूर्वाचल के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। टीकाकरण से इस बीमारी का समूल उन्मूलन होगा।'
सीएम योगी ने कहा, कि केंद्र के सहयोग से अभियान की शुरुआत हो रही है। इस अभियान में एक से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। यूपी के 38 जिलों में 10 जून तक ये विशेष अभियान चलाया जाएगा।
गांव को साफ रखें
प्रदेश के सीएम ने बताया, कि 'पीएम नरेंद्र मोदी इंसेफेलाइटिस के मुद्दे पर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अपील की, कि जनता में इंसेफेलाइटिस को लेकर जागरूक किया जाए।' साथ ही उन्होंने सफाई पर जोर देते हुए कहा, कि 'गांव को साफ रखें। पीने का पानी उबाल कर पिएं।'
स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ें आमजन
योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'केंद्र और राज्य की लोक कल्याण योजनाएं गरीबों तक पहुंचे, इसके लिए उन्होंने मुसहर, मलिन और अल्पसंख्यक बस्तियों में अभियान चलाने की अपील की। साथ ही लोगों से केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान में जुड़ने की अपील की।'