×

अखिलेश के गढ़ में योगी ने 101 करोड़ की योजनाओं का दिया सौगात

सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इटावा को वीआईपी जिला माना जाता है, लेकिन जनपद के लिए 21 सालों में जो नहीं किया गया, वह डेढ़ साल में भाजपा सरकार ने किया है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 6:59 PM IST
अखिलेश के गढ़ में योगी ने 101 करोड़ की योजनाओं का दिया सौगात
X

इटावा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी में इटावा जिले के नुमाइश पंडाल में पहुंचे। इस कार्यक्रम में सीएम ने यहां 11 स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती और स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— यूपी में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े: हरेंद्र अग्रवाल

25 मिनट के संबोधन में सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनाईं। साथ ही जिले को ओडीएफ होने के साथ 101 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया। सीएम ने पचनदा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ ओडीएफ, सौभाग्य, प्रधानमंत्री आवास, स्टैंड अप, कर्ज माफी के लाभार्थियों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें— 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: STF ने 14 लोगों किया गिरफ्तार

सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इटावा को वीआईपी जिला माना जाता है, लेकिन जनपद के लिए 21 सालों में जो नहीं किया गया, वह डेढ़ साल में भाजपा सरकार ने किया है। कार्यक्रम में मौजूद उमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी को स्वच्छता में प्रथम बनाना है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की प्रगति हुई है।

ये भी पढ़ें— बीजेपी को बचाना है तो सरकार और सगंठन में बदलाव जरूरी: बीजेपी नेता

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story