TRENDING TAGS :
CM योगी के निशाने पर CMS के संस्थापक जगदीश गांधी, बोले- जब ऐसे संस्थापक होंगे तो बच्चों पर दबाव होगा ही
Lucknow News: यूपी सीएम योगी ने 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी पर निशाना साधा। इस दौरान बच्चों को तनाव में पढ़ाई नहीं करने की सलाह दी।
Pariksha Pe Charcha 2023: मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल CMS के संस्थापक जगदीश गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब ऐसे संस्थापक होंगे तो बच्चों पर अनावश्यक दबाव से अवसाद बढ़ेगा ही। उन्होंने कहा, 'जब तक जगदीश गांधी (Jagdish Gandhi) जैसे संस्थापक होंगे, तो बच्चों पर पढ़ाई के अनावश्यक दबाव से तनाव बढ़ेगा ही। तनाव में कभी भी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।' सीएम योगी ने ये बातें शुक्रवार (27 जनवरी) को राजधानी के सैनिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023) के दौरान कही।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, 'आगे एग्जाम आ रहा है तो उस पर प्रधानमंत्री जी ने बच्चों से तनाव मुक्त वातावरण में पढ़ाई करने की सलाह दी। सीएम ने कहा, क्योंकि अकसर होता है कि अभिभावक का, विद्यालय के प्रबंधन का और और फिर जगदीश गांधी जैसे प्रबंधक हों तो और भी प्रभाव बनाते हैं जिससे छात्र-छात्रा दबाव से मुक्त नहीं हो पाते हैं। उन स्थितियों में अकसर वो बच्चे तनाव में आकर बहुत हतोत्साहित हो जाते हैं।'
CM योगी- बच्चों पर न करें अच्छे अंक लाने को बाध्य
सैनिक स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'परीक्षा में अच्छे अंक लाने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। लेकिन, इसके लिए दबाव से बचना चाहिए। बच्चों को अच्छे अंक हासिल करने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। क्योंकि, जिस बच्चे की जितनी शारीरिक और मानसिक क्षमता होगी, वह वैसा ही परिणाम देना।'
'परीक्षा के नजदीक आते ही बच्चे हतोत्साहित हो जाते हैं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'परीक्षा के नजदीक आते ही दबाव में आकर अधिकतर बच्चे हतोत्साहित हो जाते हैं। तनावमुक्त माहौल में एग्जाम के लिए बच्चे कैसे तैयार हों, परीक्षा को कैसे सामान्य रूटीन वर्क के रूप में लें इस पर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने कहा, मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का ये कार्यक्रम है जिसे माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया है।'
अगले साल तक प्रदेश में 5 और सैनिक स्कूल
मयख़्यमंत्री ने कहा, 'राजधानी लखनऊ में देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में स्थापित हुआ था। साथ ही, ये देश का पहला सैनिक स्कूल भी है जहां बालिकाएं भी पढ़ाई करती हैं। अगले सेशन तक हम प्रदेश में 5 सैनिक स्कूल संचालित करने के कार्य को आगे बढ़ा चुके होंगे।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा के अवसर पर सैनिक स्कूल के बच्चों को 'Exam Warriors' पुस्तक का वितरण किया गया। सीएम योगी ने पुस्तक बांटे। 1698 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्रों के बीच टैबलेट बांटे गए। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत 'विद्या समीक्षा केन्द्र' का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।