TRENDING TAGS :
Prayagraj News: सफाईकर्मियों के लिए सीएम योगी का तोहफा, धनराशि के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
Prayagraj News: सीएम योगी ने कहा कि 'एकता के महाकुम्भ' को 'रिकॉर्ड का महाकुम्भ' बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन है।
महाकुंभ 2025 समापन पर प्रयागराज में सफाईकर्मियों के साथ सहभोज करते हुए सीएम योगी टीम और अफसर
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन के महाकुंभ 2025 के आयोजन का बीते दिन 26 फरवरी महाशिवरात्रि का आखिरी दिन रहा। आज महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट और अन्य मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंन अरैल घाट पहुंच कर गंगा की सफाई की। इसके बाद सीएम योगी ने अपने टीम के साथ महाकुंभ 2025 समापन का गंगा पूजा किया। फिर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया
योगी आदित्यनाथ ने अपने वाट्सएप चैनल पर लिखा, आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया। स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में महाकुम्भ-2025 का समापन हुआ। प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।
रिकॉर्ड का नया कीर्तिमान
सीएम योगी ने कहा, सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।
महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।'एकता के महाकुम्भ' को 'रिकॉर्ड का महाकुम्भ' बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!
नाव चालकों से बातचीत की
महाकुंभ के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।